ETV Bharat / city

योग टीचर राफिया को आया इंटरनेशनल कॉल से धमकी, कहा- ग्रेनेड से उड़ा देंगे - ईटीवी भारत

योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा रांची के डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया. राफिया को शनिवार सुबह करीब चार बजे फोन पर धमकी दी गई. ये फोन कॉल इंटरनेशनल बताई जा रही है. फिलहाल राफिया और पूरा परिवार दहशत में है.

योग टीचर राफिया को मिली धमकी
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:58 PM IST

रांची: योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा रांची के डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया. इस बार इंटरनेशनल फोन कॉल के जरिए एक युवक ने उसके घर में ग्रेनेड से हमला करने की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.

योग टीचर राफिया को मिली धमकी

सीसीटीवी के वायर काटे
मुस्लिम युवती राफिया नाज योग के जरिए भारतीय संस्कृति को संजोने का काम करती है. राफिया योग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है, लेकिन योग ही अब इस मुस्लिम युवती के लिए गले का फंदा बन गया है. आए दिन राफिया को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जाता है. साथ ही उपद्रवी ने घर के सामने प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के वायर भी काट दिए गए हैं.

धमकी भरा कॉल
लगातार राफिया को अभी भी धमकियां मिल रही हैं. राफिया को शनिवार की अहले सुबह भी एक इंटरनेशनल फोन कॉल से धमकी भरा मैसेज दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति ने उसके घर पर ग्रेनेड से हमले की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया डोरंडा थाना पहुंची और पुलिस के संज्ञान में दिया.

ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर कार से मिले 10 लाख, चुनाव में खपाने की थी तैयारी!

पुलिस नहीं दे रही ध्यान
हालांकि, राफिया का कहना है कि बार-बार वह इस तरह के मामले को लेकर पुलिस को जानकारी देती रही है. शिकायत करती रही है, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है. जबकि हमेशा ही राह चलते उसे असामाजिक तत्वों द्वारा गंदी फब्तियां कसी जाती है, उसके बॉडी गार्ड्स को भी निशाना बनाया जाता है और इन मामलों को लेकर भी राफिया थाने में मामला दर्ज कराई है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला है. पुलिस लिखित शिकायत तो ले लेती है, लेकिन उस पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करती है. इससे राफिया काफी आहत भी हैं.

रांची: योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा रांची के डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया. इस बार इंटरनेशनल फोन कॉल के जरिए एक युवक ने उसके घर में ग्रेनेड से हमला करने की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.

योग टीचर राफिया को मिली धमकी

सीसीटीवी के वायर काटे
मुस्लिम युवती राफिया नाज योग के जरिए भारतीय संस्कृति को संजोने का काम करती है. राफिया योग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है, लेकिन योग ही अब इस मुस्लिम युवती के लिए गले का फंदा बन गया है. आए दिन राफिया को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जाता है. साथ ही उपद्रवी ने घर के सामने प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के वायर भी काट दिए गए हैं.

धमकी भरा कॉल
लगातार राफिया को अभी भी धमकियां मिल रही हैं. राफिया को शनिवार की अहले सुबह भी एक इंटरनेशनल फोन कॉल से धमकी भरा मैसेज दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति ने उसके घर पर ग्रेनेड से हमले की बात कही है. इस मामले को लेकर राफिया डोरंडा थाना पहुंची और पुलिस के संज्ञान में दिया.

ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर कार से मिले 10 लाख, चुनाव में खपाने की थी तैयारी!

पुलिस नहीं दे रही ध्यान
हालांकि, राफिया का कहना है कि बार-बार वह इस तरह के मामले को लेकर पुलिस को जानकारी देती रही है. शिकायत करती रही है, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है. जबकि हमेशा ही राह चलते उसे असामाजिक तत्वों द्वारा गंदी फब्तियां कसी जाती है, उसके बॉडी गार्ड्स को भी निशाना बनाया जाता है और इन मामलों को लेकर भी राफिया थाने में मामला दर्ज कराई है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला है. पुलिस लिखित शिकायत तो ले लेती है, लेकिन उस पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करती है. इससे राफिया काफी आहत भी हैं.

Intro:रेडी टू एयर...


योग के क्षेत्र में जाना माना चेहरा राजधानी रांची की डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती रफिया नाज को एक बार फिर धमकी दिया गया, इस बार इंटरनेशनल फोन कॉल के जरिए एक युवक ने उसके घर में ग्रेनेड से हमले करने की बात कही है .इस मामले को लेकर रफिया ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है....


Body:राजधानी रांची की डोरंडा की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज योग के जरिए भारतीय संस्कृति को संजोतने का काम करती है, राफिया योग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी है ,लेकिन योग ही अब इस मुस्लिम युवती के लिए गले का फंदा बन गया है ,आये दिन राफिया को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जाता है ,साथ ही उपद्रवी तत्वों द्वारा घर के सामने प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के वायर भी काट दिए गए हैं ,लगातार रफिया को अभी भी धमकियां मिल रही है, रफिया को शनिवार की अहले सुबह भी एक इंटरनेशनल फोन कॉल से धमकी भरा मैसेज दिया गया ,जिसमें एक व्यक्ति ने उसके घर पर ग्रेनेट से हमले की बात कही है .इस मामले को लेकर रफिया डोरंडा थाना पहुंची और पुलिस को संज्ञान में दिया, हालांकि रफिया का कहना है कि बार-बार वह इस तरह के मामले को लेकर पुलिस को जानकारी देती रही है ,शिकायत करती रही है, लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है ,जबकि हमेशा ही राह चलते उसे असामाजिक तत्वों द्वारा गंदी फबिया कसी जाती है, उसके बॉडीगार्ड्स को भी निशाना बनाया जाता है और इन मामलों को लेकर भी रफिया थाने में मामला दर्ज कराई है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला है ,पुलिस लिखित शिकायत तो ले लेती है. लेकिन उस पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करती है. इससे राफिया काफी आहत भी है.

शनिवार की अहले सुबह रफिया नाज के पास एक धमकी भरा इंटरनेशनल फोन कॉल्स आया ,इस फ़ोन कॉल को भी पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है. हालांकि इस बार भी पुलिस ने मामले को लेकर जांच करने की बात जरूर कही है.


बाइट- रफिया नाज, योग प्रशिक्षक।

बाइट-सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी, डोरंडा थाना।



Conclusion:अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस मामले को पुलिस कितना गंभीरता से लेती है और उपद्रवी तत्वों पर क्या कार्रवाई करती है क्योंकि आए दिन किसी को इस तरह मानसिक प्रताड़ित करना एक बड़ा जुर्म है ,हालांकि पुलिस रफिया को इन सब चीजों को नजरअंदाज करने की नसीहत दे रही है यह पुलिसिया कार्रवाई पर एक सवाल जरूर खड़ा कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.