रांचीः झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है. रांची स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत को बताया कि झारखंड के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
ये भी पढ़ें-रांचीवासी सावधान! आज दिनभर होगी झमाझम बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम निम्न दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में उसका और भी गहरा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची सहित बोकारो, चतरा, दुमका, धनबाद, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह,गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- — Mausam Kendra,Ranchi (@mc_ranchi) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra,Ranchi (@mc_ranchi) July 10, 2021
">— Mausam Kendra,Ranchi (@mc_ranchi) July 10, 2021
येलो अलर्ट जारी करने के साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ने सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें और पेड़ के नीचे बिलकुल न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.