ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Forecast Today : झारखंड के 16 जिलों में येलो अलर्ट, गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका - Yellow alert in Jharkhand

पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम निम्न दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के 16 जिलों में येलो अलर्ट (Jharkhand Weather Forecast Today) जारी किया है. इन जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है.

Jharkhand Weather Forecast Today
Jharkhand Weather Forecast Today
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:01 PM IST

रांचीः झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है. रांची स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत को बताया कि झारखंड के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें-रांचीवासी सावधान! आज दिनभर होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम निम्न दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में उसका और भी गहरा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची सहित बोकारो, चतरा, दुमका, धनबाद, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह,गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

येलो अलर्ट जारी करने के साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ने सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें और पेड़ के नीचे बिलकुल न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

रांचीः झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है. रांची स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत को बताया कि झारखंड के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें-रांचीवासी सावधान! आज दिनभर होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम निम्न दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में उसका और भी गहरा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची सहित बोकारो, चतरा, दुमका, धनबाद, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह,गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

येलो अलर्ट जारी करने के साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ने सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें और पेड़ के नीचे बिलकुल न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है. किसानों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में न जाएं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.