रांची: बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार को चक्रवाती तूफान 'यास' में बदल गया. चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा के बालासोर तट से टकराएगा. चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में हवाएं 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके अलावा भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान यास का घाटशिला के मौसम पर असर, कभी तेज तो कभी हल्की हो रही है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 'यास' तेज चक्रवाती हवा के साथ 25 मई की शाम या 26 मई को झारखंड में दस्तक दे सकता है. 28 मई तक करीब अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन, गिरने के आसार हैं.
25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग (कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 26 मई को राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है. 27 मई को भी पूरे राज्य में भारी भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटे होने के कारण 'यास' चक्रवाती तूफान प्रभाव झारखंड के धनबाद, बोकारो, दुमका, रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा समेत विभिन्न जिलों में दिखेगा. झारखंड में तेज हवाओं के साथ- साथ बारिश की भी संभावना जाहिर की जा रही है. 'यास' तूफान का विशेष प्रभाव 26 मई से 28 मई तक पूर्वी सिंहभूम जिला सहित पूरे राज्य में रहने की आशंका है. इसको देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.