रांची: बुंडू महिला थाना प्रभारी संगीता झा को एसीबी की टीम ने 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बुंडू की रहने वाली सुलामी हेरेंज नाम की महिला ने एसीबी मुख्यालय में संगीता झा को लेकर शिकायत दर्ज करवायी थी. जांच में शिकायत सही पाया गया, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने संगीता झा को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
एंटी करप्शन ब्यूरो को पूर्व एएनएम सुलामी हेरेंज ने संगीता झा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया कि महिला थाना प्रभारी एक पुराने मामले को लेकर लगातार उन्हें परेशान कर रही थी. सुलामी हेरेंज का महिला थाना में केस चल रहा था. इसी मामले को लेकर संगीता झा उन्हें धमका रही थी. महिला प्रभारी इस मामले से नाम हटाने के लिए सुलामी से पैसे मांग रही थी. पैसे नहीं देने पर सुलामी के बेटे का नाम भी केस में डाल देने की धमकी दे रही थी.
ये भी पढ़ें: गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
सुलामी के आवेदन की जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले को सही पाया. इसके बाद एसीबी की एक टीम ने पैसे देकर सुलामी को संगीता झा के पास भेजा और संगीता झा को पैसा लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.