रांची: रांची पुलिस ने सिकिदीरी थाना क्षेत्र में सुरोधनी कुमारी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. सुरोधनी का कत्ल उसके प्रेमी ने ही किया था. शादी को लेकर लगातार दबाव बनाए जाने की वजह से सुरोधनी को उसके प्रेमी मालिया ने मार डाला था.
ये भी पढ़ें: सुलझी नाबालिग की हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने ही ली थी प्रेमिका की जान
शादी की इसीलिए मार डाला
आरोपी मालिया ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका सुरोधनी ने शादी कर ली थी. कुछ दिन पहले वह सिकिदिरी थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके आयी थी. उसने उसे एक जंगल में मिलने के लिए बुलाया. 20 जुलाई को सुरोधनी उससे मिलने के लिए उस जंगल में आयी. सुरोधनी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया. उसने कहा कि उसके लिए वह अपने पति को भी छोड़ देगी. मगर मालिया ने इंकार कर दिया. उससे कहा कि जब वह उसकी नहीं हुई तो दूसरे की भी होने नहीं देगा. उसके लिए वह खुद मर जाएगा या फिर उसे (प्रेमिका) मार देगा. इस बात पर दोनों के बीच बकझक हुई. इसी दौरान आरोपी ने दुपट्टे से सुरोधनी का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: प्रेमी ही बना प्रेमिका का हत्यारा, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा
आरोपी मालिया बेदिया हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मालिया बेदिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मालिया ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सिल्ली डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मालिया जामुनटोली इलाके का रहने वाला है.