ETV Bharat / city

रांची में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार ले रही जान, कांटा टोली में महिला की मौत - रांची की खबर

रांची के कांटा टोली में ऑटो ने महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सड़क पार कर रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ.

woman died in road accident in ranchi
woman died in road accident in ranchi
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:01 AM IST

रांचीः राजधानी में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार अब सड़क पर चल रहे हैं लोगों की जान लेने लगे हैं, मंगलवार को रांची के कांटा टोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक महिला को कुचल डाला. महिला को कुचलने के बाद ऑटो वाला फरार हो गया. वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर छोटे-मोटे काम कर अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को कांटा टोली चौक के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया. महिला को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक ने देखने की भी जहमत नहीं उठाई कि महिला की क्या स्थिति है. वह धक्का मारने के बाद तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तय समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला की मौत हो गई.

woman died in road accident in ranchi
सड़क हादसे में महिला की मौत
तेज रफ्तार बन रहा खतराः राजधानी में इन दिनों ऑटो चालकों की तेज रफ्तार और जहां तहां पार्किंग की व्यवस्था ने सड़क पर चलने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. केवल इसी महीने लगभग आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे सिर्फ ऑटो चालकों की वजह से हुए हैं. जिनमें कई लोग घायल भी हुए हैं. राजधानी में ट्रैफिक एसपी के नहीं रहने की वजह से भी बेलगाम ऑटो चालकों पर लगाम कसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राजधानी रांची में पिछले 6 महीने से कोई भी ट्रैफिक एसपी नहीं है.

रांचीः राजधानी में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार अब सड़क पर चल रहे हैं लोगों की जान लेने लगे हैं, मंगलवार को रांची के कांटा टोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक महिला को कुचल डाला. महिला को कुचलने के बाद ऑटो वाला फरार हो गया. वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर छोटे-मोटे काम कर अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को कांटा टोली चौक के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया. महिला को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक ने देखने की भी जहमत नहीं उठाई कि महिला की क्या स्थिति है. वह धक्का मारने के बाद तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तय समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला की मौत हो गई.

woman died in road accident in ranchi
सड़क हादसे में महिला की मौत
तेज रफ्तार बन रहा खतराः राजधानी में इन दिनों ऑटो चालकों की तेज रफ्तार और जहां तहां पार्किंग की व्यवस्था ने सड़क पर चलने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. केवल इसी महीने लगभग आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे सिर्फ ऑटो चालकों की वजह से हुए हैं. जिनमें कई लोग घायल भी हुए हैं. राजधानी में ट्रैफिक एसपी के नहीं रहने की वजह से भी बेलगाम ऑटो चालकों पर लगाम कसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राजधानी रांची में पिछले 6 महीने से कोई भी ट्रैफिक एसपी नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.