रांचीः राजधानी में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार अब सड़क पर चल रहे हैं लोगों की जान लेने लगे हैं, मंगलवार को रांची के कांटा टोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक महिला को कुचल डाला. महिला को कुचलने के बाद ऑटो वाला फरार हो गया. वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर छोटे-मोटे काम कर अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को कांटा टोली चौक के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया. महिला को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक ने देखने की भी जहमत नहीं उठाई कि महिला की क्या स्थिति है. वह धक्का मारने के बाद तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तय समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला की मौत हो गई.
रांची में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार ले रही जान, कांटा टोली में महिला की मौत - रांची की खबर
रांची के कांटा टोली में ऑटो ने महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सड़क पार कर रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ.
रांचीः राजधानी में ऑटो चालकों की बेलगाम रफ्तार अब सड़क पर चल रहे हैं लोगों की जान लेने लगे हैं, मंगलवार को रांची के कांटा टोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक महिला को कुचल डाला. महिला को कुचलने के बाद ऑटो वाला फरार हो गया. वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर छोटे-मोटे काम कर अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को कांटा टोली चौक के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया. महिला को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक ने देखने की भी जहमत नहीं उठाई कि महिला की क्या स्थिति है. वह धक्का मारने के बाद तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तय समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला की मौत हो गई.