ETV Bharat / city

रांची में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

बेड़ो के लापुंग में एक जंगली हाथी ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. हाथी के आतंक से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ था. इस दौरान हाथी ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

जंगली हाथी ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 12:25 PM IST

बेड़ो, रांची: लापुंग थाना के लतरातू पंचायत के बनटोली गांव में देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

लापुंग थाना क्षेत्र में देर रात गांव में पहुंचे हाथी ने जमकर उतपात मचाया. इस दौरान नथुआ उरांव, भुगलू उरांव, चैना उरांव और विश्वनाथ उरांव के कच्चे घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गया.

हाथियों के गांव में घुसन की खबर पाकर वो इलाके के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को भगाने की कोशिश में जुट गए. घटना के वक्त वन विभाग के कर्मियों के गांव में नहीं आने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

बेड़ो, रांची: लापुंग थाना के लतरातू पंचायत के बनटोली गांव में देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

लापुंग थाना क्षेत्र में देर रात गांव में पहुंचे हाथी ने जमकर उतपात मचाया. इस दौरान नथुआ उरांव, भुगलू उरांव, चैना उरांव और विश्वनाथ उरांव के कच्चे घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गया.

हाथियों के गांव में घुसन की खबर पाकर वो इलाके के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को भगाने की कोशिश में जुट गए. घटना के वक्त वन विभाग के कर्मियों के गांव में नहीं आने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

Intro:राँची,बेड़ो--
लापुंग थाना के लतरातू पंचायत के बनटोली गांव में देर रात एक जंगली हाथी बस्ती में आ धमकाऔर रात भर उत्पात मचाया और चार घरो को छ्तिग्रस्त किया।
इस दौरान नथुआ उराँव,भुगलू उराँव,चैना उराँवऔर विश्वनाथ उराँव के कच्चे घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को खा गया।
वही घर के लोग भागकर अपनी जान बचाई जब गाँव के ग्रामीण एकत्रित हुए।मशाल जला कर व टीना बाल्टी बजाकर हाथी को बस्ती से भगाया।
बस्ती में जंगली हाथी के आ जाने से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना के बाद वन विभाग के कर्मियों के गाँव में नहीं आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।Body:n.Conclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.