रांचीः झारखंड के डुमरी से झामुमो विधायक सह मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई से झारखंड कब लौटेंगे यह सभी जानना चाहते हैं. कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़े में गंभीर संक्रमण के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से पिछले साल अक्टूबर महीने में चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था. नवंबर 2020 में उनके लंग्स का ट्रांसप्लांट हुआ था. पिछले दिनों अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चर्चा थी कि वह बसंत पंचमी यानी 16 फरवरी को झारखंड लौट आएंगे. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो जानकारी मिली कि मंत्री जगरनाथ महतो अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में यानी 22 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कभी भी रांची लौट सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 112 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
जगरनाथ महतो पूरी तरह स्वस्थ हैं. फिलहाल चेन्नई में एमजीएम अस्पताल के बगल में ही एक फ्लैट में रुके हुए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर सामान्य वातावरण में अपने आप को ढाल रहे हैं. वातावरण में एडजस्टमेंट पूरा होते ही वह रांची लौट आएंगे. चेन्नई में रहते हुए भी वह अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में है. उन्हें सिर्फ एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है. जानकारी मिली है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके झारखंड लौटने पर आवभगत की विशेष तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
यूं जीती जिंदगी की जंग
- 26 सितंबर 2020 को मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया.
- 30 सितंबर को उन्हें रिम्स से मेडिका में शिफ्ट कराया गया.
- 19 अक्टूबर को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से एमजीएम अस्पताल चेन्नई में भर्ती कराया गया.
- 28 अक्टूबर को डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया.
- 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया.
- 11 जनवरी 2021 को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.
- 9 फरवरी को 112 दिनों के बाद जगरनाथ महतो को अस्पताल से छुट्टी मिली .
- 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल होने की संभावना.