रांचीः राजधानी और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में अचानक 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पूरे झारखंड में शीतलहरी चलने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ेंः 31 जनवरी के बाद कोरोना पाबंदी में ढील की संभावना, शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर विचार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो झारखंड से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और यह गिरावट अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहेगी. जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है. क्योंकि सर्द हवा बर्फीले इलाकों से चलनी शुरू हो गई है. वहीं उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. 1 फरवरी से फिर मौसम में बदलाव होने के संभावना है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है झारखंड में 15 फरवरी के बाद से लोगों को ठंड से पूरी तरह से निजात मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कहा है राज्य के दक्षिणी हिस्से में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अभी कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है.