ETV Bharat / city

कोरोना काल में मौसम ने बदला मिजाज, न बिकी एसी, न बढ़ा बिजली बिल

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:13 PM IST

कोरोना महामारी से हर कोई जूझ रहा है. ऐसे में हर व्यवसायी परेशान हैं. लॉकडाउन की वजह से कइयों के रोजी रोजगार पर असर पड़ने लगा है. बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार गर्मी के पीक सीजन में बिजली की खपत पिछले वर्ष की तुलना में कम रही है. कारण था की इस बार गर्मी भी कुछ खास नहीं रही. सबसे ज्यादा बिजली की खपत रात में कॉमन हुए गैजेट, एसी की वजह से होती थी, लेकिन इस वर्ष एसी से भी लोग परहेज करते दिखे.

Weather changed in Corona period in ranchi, Corona in Jharkhand, decrease in AC sales in Corona, decline in electricity bill in Corona, झारखंड में कोरोना, कोरोना में एसी की बिक्री में कमी, कोरोना में बिजली बिल में भी गिरावट
गर्मी में भी नहीं बिका एसी

रांची: कोविड-19 की वजह से इस बार गर्मी के पीक सीजन में बिजली की खपत पिछले वर्ष की तुलना में कम रही है. रांची जिले के शहरी क्षेत्र में जहां वर्ष 2019 में 260 से 290 मेगावाट बिजली की डिमांड रही थी. वहीं, इस वर्ष मांग में 20 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान हर दिन 40 से 50 मेगावाट बिजली की खपत में कमी रही है. गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली की खपत रात में कॉमन हुए गैजेट, एसी की वजह से होती थी, लेकिन इस वर्ष एसी से भी लोग परहेज करते दिखे. जिसकी वजह से एसी की बिक्री में भी काफी कमी आई.

देखें पूरी खबर
बिजली की खपत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गईराजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में इस बार कोविड-19 की वजह से गर्मी के समय में बिजली की खपत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. बिजली विभाग की माने तो मौसम इसकी सबसे बड़ी वजह रही. क्योंकि गर्मी कम पड़ने की वजह से एसी, कूलर, पंखे का इस्तेमाल कम हुआ है. इस वजह से कमी दर्ज की गई है. साथ ही लॉकडाउन की वजह से ऑफिस, होटल और मॉल के बंद रहने की वजह से भी बिजली की खपत में कमी आई है.
Weather changed in Corona period in ranchi, Corona in Jharkhand, decrease in AC sales in Corona, decline in electricity bill in Corona, झारखंड में कोरोना, कोरोना में एसी की बिक्री में कमी, कोरोना में बिजली बिल में भी गिरावट
परेशान एसी विक्रेता

ये भी पढ़ें- SPECIAL: दूर-दूर तक फैल रही लोहरदगा के लीची की मिठास, किसान की आर्थिक स्थिति में भी हो रहा सुधार

बिक्री नहीं होने से बिजली खपत में कमी आई

हरमू पावर ग्रिड के असिस्टेंट इलेक्ट्रिक इंजीनियर भास्कर लकड़ा ने बताया कि इस वर्ष गर्मी भी कम पड़ी. इस वजह से बिजली की खपत में कमी आई है और लॉकडाउन की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्मी में 15 से 20 प्रतिशत बिजली की खपत कम हुई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मौसम ने बिजली की खपत को कम किया, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रहने और गर्मी से बचाव के लिए एसी, कूलर, पंखा जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी बिक्री नहीं होने से बिजली खपत में कमी आई है.

Weather changed in Corona period in ranchi, Corona in Jharkhand, decrease in AC sales in Corona, decline in electricity bill in Corona, झारखंड में कोरोना, कोरोना में एसी की बिक्री में कमी, कोरोना में बिजली बिल में भी गिरावट
पावर हाउस

ये भी पढ़ें- लेमन ग्रास की खेती कर देसी जुगाड़ से निकाल रहे तेल, अब बनाएंगे सेनेटाइजर

'कई भ्रांतियां भी बिक्री में रोड़ा बनी'

वहीं, जब इन दुकानों को खोलने की छूट मिली तो कई भ्रांतियां भी इनके बिक्री में रोड़ा बन गई. एसी डीलर अशोक कुमार बताते हैं कि इस वर्ष गर्मी के सीजन में एसी लेने में बहुत कम लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. बल्कि न के बराबर एसी की बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जहां एक सौ से डेढ़ सौ पीस ऐसी गर्मी के सीजन में बिकती थी, इस वर्ष मौसम और कुछ भ्रांतियों की वजह से इसकी बिक्री न के बराबर हुई. ऐसी विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि एक एसी से लगभग 700 से 1000 रुपए तक की अतिरिक्त बिजली बिल आती है, लेकिन एसी के कम इस्तेमाल और बिक्री ने बिजली की खपत को कम किया है.

रांची: कोविड-19 की वजह से इस बार गर्मी के पीक सीजन में बिजली की खपत पिछले वर्ष की तुलना में कम रही है. रांची जिले के शहरी क्षेत्र में जहां वर्ष 2019 में 260 से 290 मेगावाट बिजली की डिमांड रही थी. वहीं, इस वर्ष मांग में 20 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान हर दिन 40 से 50 मेगावाट बिजली की खपत में कमी रही है. गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली की खपत रात में कॉमन हुए गैजेट, एसी की वजह से होती थी, लेकिन इस वर्ष एसी से भी लोग परहेज करते दिखे. जिसकी वजह से एसी की बिक्री में भी काफी कमी आई.

देखें पूरी खबर
बिजली की खपत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गईराजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में इस बार कोविड-19 की वजह से गर्मी के समय में बिजली की खपत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. बिजली विभाग की माने तो मौसम इसकी सबसे बड़ी वजह रही. क्योंकि गर्मी कम पड़ने की वजह से एसी, कूलर, पंखे का इस्तेमाल कम हुआ है. इस वजह से कमी दर्ज की गई है. साथ ही लॉकडाउन की वजह से ऑफिस, होटल और मॉल के बंद रहने की वजह से भी बिजली की खपत में कमी आई है.
Weather changed in Corona period in ranchi, Corona in Jharkhand, decrease in AC sales in Corona, decline in electricity bill in Corona, झारखंड में कोरोना, कोरोना में एसी की बिक्री में कमी, कोरोना में बिजली बिल में भी गिरावट
परेशान एसी विक्रेता

ये भी पढ़ें- SPECIAL: दूर-दूर तक फैल रही लोहरदगा के लीची की मिठास, किसान की आर्थिक स्थिति में भी हो रहा सुधार

बिक्री नहीं होने से बिजली खपत में कमी आई

हरमू पावर ग्रिड के असिस्टेंट इलेक्ट्रिक इंजीनियर भास्कर लकड़ा ने बताया कि इस वर्ष गर्मी भी कम पड़ी. इस वजह से बिजली की खपत में कमी आई है और लॉकडाउन की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्मी में 15 से 20 प्रतिशत बिजली की खपत कम हुई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मौसम ने बिजली की खपत को कम किया, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रहने और गर्मी से बचाव के लिए एसी, कूलर, पंखा जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी बिक्री नहीं होने से बिजली खपत में कमी आई है.

Weather changed in Corona period in ranchi, Corona in Jharkhand, decrease in AC sales in Corona, decline in electricity bill in Corona, झारखंड में कोरोना, कोरोना में एसी की बिक्री में कमी, कोरोना में बिजली बिल में भी गिरावट
पावर हाउस

ये भी पढ़ें- लेमन ग्रास की खेती कर देसी जुगाड़ से निकाल रहे तेल, अब बनाएंगे सेनेटाइजर

'कई भ्रांतियां भी बिक्री में रोड़ा बनी'

वहीं, जब इन दुकानों को खोलने की छूट मिली तो कई भ्रांतियां भी इनके बिक्री में रोड़ा बन गई. एसी डीलर अशोक कुमार बताते हैं कि इस वर्ष गर्मी के सीजन में एसी लेने में बहुत कम लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. बल्कि न के बराबर एसी की बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जहां एक सौ से डेढ़ सौ पीस ऐसी गर्मी के सीजन में बिकती थी, इस वर्ष मौसम और कुछ भ्रांतियों की वजह से इसकी बिक्री न के बराबर हुई. ऐसी विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि एक एसी से लगभग 700 से 1000 रुपए तक की अतिरिक्त बिजली बिल आती है, लेकिन एसी के कम इस्तेमाल और बिक्री ने बिजली की खपत को कम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.