रांचीः राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिस कारण बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं. रांची में तो देर रात ही हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति से नारी शक्ति सम्मान पाकर घर लौटी वनदेवी चामी मुर्मू, लोगों ने किया भव्य स्वागत
बारिश के सिस्टम को देखते हुए सहायक मौसम वैज्ञानिक सौरभ कुमार ने बताया कि होली के बाद राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश देखी जायेगी.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बारिश के साथ-साथ कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. पलामू, चतरा, गढ़वा गुमला, सिमडेगा, रांची, चाईबासा, सरायकेला में अगले 3 दिनों तक बारिश देखी जाएगी तो वही बोकारो, धनबाद में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 मार्च के बाद 15 मार्च से मौसम साफ होने के आसार हैं. वही 3 दिनों तक बारिश होने के कारण राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी भी देखी जाएगी और राज्यवासियों को हल्की ठंड का अहसास होगा.