रांची: गर्मी के मौसम में राजधानी रांची में पानी की समस्या के लिए हाहाकार मचना बदस्तूर जारी है. गर्मी की दस्तक से पहले ही कई इलाकों की पानी की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट की बात करें तो वहां रहने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इन फ्लैट्स में रहने वालों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़े- चतराः जेठ ने बहु से की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर की मारपीट
पानी के लिए लोगों की जद्दोजहद
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स का जब ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया तो पानी के लिए लोगों की परेशानी सामने आई. इन फ्लैट्स में नगर निगम की ओर से पानी सप्लाई होती है लेकिन यहां रहने वालों के लिए ये नाकाफी साबित हो रहा है. इसके साथ ही जिन्हें पानी मिल भी जाता है तो उन्हें पानी ढोने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
पानी के लिए लाइन लगाने को मजबूर
ईस्ट जेल रोड के वीर बिरसा नगर में रहने वाले लोगों को जहां समय पर पानी सप्लाई नहीं होने की वजह से फ्लैट परिसर से बाहर चापानल से पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं सुखदेवनगर थाना के पास बने फ्लैट्स में रहने वाले सैंकड़ों लोग फ्लैट परिसर से बाहर पाइप लाइन से अवैध तरीके से सुबह से शाम तक पानी के लिए लाइन लगाने को मजबूर है.
गर्मी के आगमन को लेकर दहशत में लोग
लाभुकों का कहना है कि पानी की लाइन में सुबह से रात तक लगे रहना पड़ता है. जिनके फ्लैट्स निचले तल्ले पर है, उन्हें तो परेशानी नहीं होती लेकिन जिनके फ्लैट्स तीसरे चौथे तल्ले पर है उन्हें पानी ढोना पड़ता है. फ्लैट्स में रहने वाले लोग गर्मी के आगमन को लेकर भी दहशत में है और पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या के समाधान के लिए अधिकारी आते जरूर है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.
ये भी पढ़े- हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकानदार से 15 लाख के जेवर की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पानी मुहैया के लिए हो रहा काम
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची की जनता को पानी मुहैया हो सके इसके लिए काम किए जा रहे हैं ताकि भीषण गर्मी के महीने मार्च-अप्रैल में किसी को परेशानी ना उठाना पड़े. इसको लेकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि इंजीनियर्स की एक कमिटी बनाई गई है जो इसको लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में रांची शहर में जंहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने सभी फ्लैटों में पानी की समस्या है. आलम ये है कि लोगों को परेशानी के साथ-साथ अवैध तरीके से पानी सप्लाई से पानी लेने से रांची नगर निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.