रांची: बुढ़मू में एक बार फिर माओवादियों ने वाल लेखन कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. घर की दीवारों पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि एसपीओ को चुन-चुनकर सजा दिया जाएगा.
उग्रवादी गतिविधि सक्रिय
बता दें कि टीपीसी उग्रवादियों के कमजोर होते ही माओवादी अपना वर्चस्व कायम करने और लेवी को लेकर आस पास के जंगलों में सक्रिय हैं. वह अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगे हैं. क्षेत्र में चर्चा है कि चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, बुढ़मू में उग्रवादी गतिविधि सक्रिय होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा पर चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, घाटों पर एनडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
5 से 7 घरों की दीवारों पर लेखन
माओवादियों ने वाल लेखन से फिर एक बार बुढ़मू थाना के मुरूपीरी बाजार से मंदिर के बीच लगभग 5 से 7 घरों की दीवारों पर लिखकर पुलिस, एसपीओ को चिन्हित करने सहित माओवादी जिंदाबाद के नारे लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने छठ गीतों से बांधा समा, देशभक्ति गाने में विधायक ने भी की जुगलबंदी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा ने कहा कि ये शरारती तत्वों का काम है. दीवार पर लिखी इस चेतावनी से क्षेत्र में दहशत है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.