रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म हो गया है. वोटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक हुआ. विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. इसके नतीजे 2 मई को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- मधुपुर का महासंग्रामः JMM प्रत्याशी ने डाला वोट, कहा- जनता दे रही आशीर्वाद
उपचुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत वक्त ते साथ बढ़ता गया. सुबह 9 बजे तक 10.04 प्रतिशत, 11 बजे तक 35.61 फीसदी, 1 बजे तक 53.67 फीसदी, 3 बजे तक 63.64 फीसदी और 5 बजे तक 76.61 फीसदी मतदान हुआ.
409 मतदान केंद्र बनाए गए
विधानसभा उपचुनाव के लिए मधुपुर में 409 मतदान केंद्र बनाए गए. कोरोना संक्रमण के कारण मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन किया गया. इस बार मतदाताओं को वोट डालने के लिए एक घंटा ज्यादा समय भी दिया गया, ताकि मतदाता कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग करें.
बीजेपी और जेएमएम में टक्कर
मधुपुर उपचुनाव में मरहूम हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं. भाजपा ने पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे राज पलिवार को टिकट नहीं देकर 2019 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है.मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले 2 दशकों से झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है. इस बार भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.