झारखंड में आज दो सीटों पर मतदान हो रहा है. दोनों सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं. कोरोनाकाल में हो रहे इस चुनाव में कोरोना रोकथाम को लेकर सभी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. दोनों सीटों पर कुल 28 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 14 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में हैं.
एक नजर दोनों सीटों पर
दुमका विधानसभा सीट
- कुल मतदाता 2,50,720
- पुरुष मतदाता 1,26,210
- महिला मतदाता 1,24,510
- नए पुरुष मतदाता 4472
- नई महिला मतदाता 3621
- कुल बूथों की संख्या 368
- यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.
- दुमका विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है.
- दुमका की 78 फीसदी आबादी ग्रामीण है और शेष 22 फीसदी आबादी शहरी है.
- दुमका विधानसभा उप चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की लुईस मरांडी एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं. वहीं उनका मुकाबला जेएमएम के बसंत सोरेन से हैं.
- दुमका में 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
बेरमो विधानसभा सीट
- कुल मतदाता 3,12,212
- पुरुष मतदाता 1,64,194
- महिला मतदाता 1,48,017
- नए पुरुष मतदाता 4056
- नई महिला मतदाता 3702
- कुल बूथों की संख्या 468
- अतिसंवेदनशील बूथ 100
- बेरमो सीट से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया था, जिसके कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
- बेरमो की 36 फीसदी आबादी ग्रामीण है और शेष 64 फीसदी आबादी शहरी है.
- बेरमो में इस बार इस सीट पर कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल को उतारा है. वहीं, उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश्वर महतो से है.
- इस सीट से इस बार 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.