ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022ः 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग, पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मचारी

झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को मतदान होना है. इसके लिए आज पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए. चौथे चरण के लिए 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं.

पंचायत चुनाव 2022
पंचायत चुनाव 2022ः
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 26, 2022, 10:10 AM IST

रांची: झारखंड में अब तक तीन चरण के पंचायत चुनाव हो चुके हैं, चौथे और अंतिम चरण का चुनाव होना बाकी है. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को होने वाला है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पोलिगं कर्मचारी पोलिंग बूथों की ओर आज रवाना हुए. अंतिम चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं.

अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 27 मई को मतदान होगा. चौथे चरण में सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में वोटिंग होगी. अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. आपको बता दें कि इस चरण में बीते तीन चरणों की अपेक्षा संवेदनशील बूथों की संख्या भी ज्यादा है.

6950 प्रत्याशी निर्विरोध जीतेः 27 मई को 11321 पदों के लिए मतदान होगा, जिसके लिए 35504 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके किस्मत का फैसला 58 लाख 16 हजार 987 मतदाता करेंगे. इसके अलावा इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 6950 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, वहीं 573 पद नामांकन नहीं होने की वजह से खाली रह गए हैं.

इधर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बरकट्ठा, पोड़ैयाहाट के कई निर्वाचनकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

रांची: झारखंड में अब तक तीन चरण के पंचायत चुनाव हो चुके हैं, चौथे और अंतिम चरण का चुनाव होना बाकी है. चौथे चरण का चुनाव 27 मई को होने वाला है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पोलिगं कर्मचारी पोलिंग बूथों की ओर आज रवाना हुए. अंतिम चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं.

अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 27 मई को मतदान होगा. चौथे चरण में सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में वोटिंग होगी. अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. आपको बता दें कि इस चरण में बीते तीन चरणों की अपेक्षा संवेदनशील बूथों की संख्या भी ज्यादा है.

6950 प्रत्याशी निर्विरोध जीतेः 27 मई को 11321 पदों के लिए मतदान होगा, जिसके लिए 35504 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके किस्मत का फैसला 58 लाख 16 हजार 987 मतदाता करेंगे. इसके अलावा इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 6950 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, वहीं 573 पद नामांकन नहीं होने की वजह से खाली रह गए हैं.

इधर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बरकट्ठा, पोड़ैयाहाट के कई निर्वाचनकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Last Updated : May 26, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.