रांची: डोरंडा की रहने वाली नाजिया नसीम के बाद रांची से और एक व्यक्ति को सिने स्टार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है. अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते विनोद कुमार 4 जनवरी को प्रसारित शो के दौरान नजर आएंगे.
दरअसल, रांची से इस सीजन में केबीसी तक पहुंचने वाला यह दूसरे शख्स हैं. हर क्षेत्र में झारखंड में प्रतिभाएं हैं. खेल से लेकर पठन-पाठन और जीनियस व्यक्ति भी इस राज्य में हैं. राजधानी रांची के रहने वाले विनोद कुमार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- आज भी कायाकल्प की बाट जोह रहा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम, जीर्णोद्धार के नाम पर हर वर्ष होती रही खानापूर्ति
विनोद रांची के कडरू में रहते हैं और डिफेंस से जुड़ी एक एकेडमी चलाते हैं. एयरफोर्स से 2003 में रिटायर होने के बाद वो 2004 से यह डिफेंस एकेडमी चला रहे हैं. कई युवाओं का डिफेंस में जवान से लेकर अफसर तक का सफर इनकी एकेडमी में पढ़कर पूरा हुआ है.