ETV Bharat / city

रिम्स में घूस मांगने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, डेथ सर्टिफिकेट के लिए मांगी थी रिश्वत

रांची का रिम्स एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, रिम्स परिसर में बने थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी रिम्स में आने वाले मजबूर मरीजों से पैसे लेकर काम करते हैं. इस सिलसिले में एक लड़की रिम्स में अपने पिता की डेथ सर्टिफिकेट के लिए कई दिनों से चक्कर काट रही थी. पुलिसकर्मी को घूस देने पर उसे सर्टिफिकेट मिल गया. हालांकि मामले का पता चलने के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

ranchi RIMS news
रिम्स
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:56 AM IST

रांचीः राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि रिम्स अस्पताल में सुरक्षा दे रहे सरकारी सुरक्षाकर्मी घूस लेकर गलत तरीके से काम करने की बात कह रहे हैं. शनिवार को रिम्स परिसर में बने थाने में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला. दरअसल थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी रिम्स में आने वाले मजबूर मरीजों से पैसे लेकर काम निकलवाने की बात कह रहे थे.

रिम्स में एक लड़की अपने पिता की मृत्यु होने के बाद डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिये पिछले 3 दिनों से चक्कर काट रही थी, लेकिन उसको डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था. तब हारकर उसने थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मी को एक हजार घूस दिया. जिसके बाद उसे तुरंत ही डेथ सर्टिफिकेट मिल गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में माओवादी संगठन का नेतृत्व कई बाहरी नेताओं के पास, बिहार के नक्सलियों का है दबदबा

लड़की ने घूस मांगने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो भी बना लिया गया. इतना ही नहीं इस पुलिसकर्मी ने घूस के अलावे भी पीड़ित से कई तरह की मांग की. हालांकि एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए.

रांचीः राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि रिम्स अस्पताल में सुरक्षा दे रहे सरकारी सुरक्षाकर्मी घूस लेकर गलत तरीके से काम करने की बात कह रहे हैं. शनिवार को रिम्स परिसर में बने थाने में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला. दरअसल थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी रिम्स में आने वाले मजबूर मरीजों से पैसे लेकर काम निकलवाने की बात कह रहे थे.

रिम्स में एक लड़की अपने पिता की मृत्यु होने के बाद डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिये पिछले 3 दिनों से चक्कर काट रही थी, लेकिन उसको डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था. तब हारकर उसने थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मी को एक हजार घूस दिया. जिसके बाद उसे तुरंत ही डेथ सर्टिफिकेट मिल गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में माओवादी संगठन का नेतृत्व कई बाहरी नेताओं के पास, बिहार के नक्सलियों का है दबदबा

लड़की ने घूस मांगने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो भी बना लिया गया. इतना ही नहीं इस पुलिसकर्मी ने घूस के अलावे भी पीड़ित से कई तरह की मांग की. हालांकि एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.