ETV Bharat / city

शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी शशि भूषण मेहता के खिलाफ बीजेपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, जानें वजह - बीजेपी ऑफिस

11 मई 2012 को रांची के एक निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. स्कूल के निदेशक के पर शिक्षिका की हत्या के आरोप लगे. फिलहाल मामला न्यायालय में है. अब पीड़ित परिवार बीजेपी ऑफिस पहुंचा है, क्योंकि आरोपी शशि भूषण मेहता 5 अक्टूबर को बीजेपी में शामिल होने जा रहा है. परिवार चाहता है कि ऐसे लोग पार्टी से न जुड़ें.

बीजेपी ऑफिस में पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 4:26 PM IST

रांची: राजधानी रांची के एक निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी शशि भूषण मेहता को बीजेपी में शामिल नहीं कराने को लेकर पीड़ित परिवार बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचा. शिक्षिका के दोनों बेटे समेत उनकी भाभी ने बाकायदा बीजेपी ऑफिस पहुंचकर मेहता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

2012 में हुई थी संदेहास्पद मौत
दरअसल, 11 मई 2012 को राजधानी के निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके बाद उनके स्कूल के निदेशक के ऊपर शिक्षिका की हत्या के आरोप लगे. बाद में इस मामले की जांच हुई और फिलहाल मामला न्यायालय में है. परिजनों का कहना है कि मेहता के ऊपर पहले से हत्या और अधिक गंभीर आरोप लगे हैं और ऐसे लोगों को बीजेपी शरण देकर उन्हें महिमामंडित कर रही है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

'बीजेपी और व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा'
मृत शिक्षिका के दोनों बेटे आशुतोष और अभिषेक का साफ कहना है कि जब वह छोटे थे तब ही या घटना हुई और उनकी मां की हत्या में पूरी तरह से शशिभूषण मेहता का हाथ है. दोनों भाइयों ने साफ तौर पर कहा कि अगर मेहता बीजेपी में शामिल होते हैं तो पार्टी की तरफ से विधायक भी बन सकते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों का न केवल बीजेपी, बल्कि व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा.

ये भी पढ़ें- नन बैंकिंग कार्यालय में सीबीआई का छापा, वार्ड पार्षद करता है ऑपरेट

'मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है'
वहीं, दोनों लड़कों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंची सुचित्रा मिश्रा की भाभी ललिता देवी ने बताया कि इस मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है. राज्य सरकार को मेहता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि शशि भूषण मेहता कथित तौर पर 5 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. इस बाबत पार्टी ने बाकायदा मिलन समारोह आयोजित किया है.

रांची: राजधानी रांची के एक निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी शशि भूषण मेहता को बीजेपी में शामिल नहीं कराने को लेकर पीड़ित परिवार बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचा. शिक्षिका के दोनों बेटे समेत उनकी भाभी ने बाकायदा बीजेपी ऑफिस पहुंचकर मेहता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

2012 में हुई थी संदेहास्पद मौत
दरअसल, 11 मई 2012 को राजधानी के निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. उसके बाद उनके स्कूल के निदेशक के ऊपर शिक्षिका की हत्या के आरोप लगे. बाद में इस मामले की जांच हुई और फिलहाल मामला न्यायालय में है. परिजनों का कहना है कि मेहता के ऊपर पहले से हत्या और अधिक गंभीर आरोप लगे हैं और ऐसे लोगों को बीजेपी शरण देकर उन्हें महिमामंडित कर रही है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

'बीजेपी और व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा'
मृत शिक्षिका के दोनों बेटे आशुतोष और अभिषेक का साफ कहना है कि जब वह छोटे थे तब ही या घटना हुई और उनकी मां की हत्या में पूरी तरह से शशिभूषण मेहता का हाथ है. दोनों भाइयों ने साफ तौर पर कहा कि अगर मेहता बीजेपी में शामिल होते हैं तो पार्टी की तरफ से विधायक भी बन सकते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों का न केवल बीजेपी, बल्कि व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा.

ये भी पढ़ें- नन बैंकिंग कार्यालय में सीबीआई का छापा, वार्ड पार्षद करता है ऑपरेट

'मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है'
वहीं, दोनों लड़कों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंची सुचित्रा मिश्रा की भाभी ललिता देवी ने बताया कि इस मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है. राज्य सरकार को मेहता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि शशि भूषण मेहता कथित तौर पर 5 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. इस बाबत पार्टी ने बाकायदा मिलन समारोह आयोजित किया है.

Intro:बाइट 1 अभिषेक मिश्रा मृतका के बेटे
बाइट 2 आशुतोष मिश्रा मृतक के बेटे
बाइट 3 ललिता देवी मृतका की भाभी

रांची। राजधानी के एक निजी स्कूल की शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी शशि भूषण शशि भूषण मेहता को बीजेपी में शामिल नहीं कराने को लेकर पीड़ित परिवार बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचा है। शिक्षिका के दोनों बेटों समेत उनकी भाभी ने बाकायदा बीजेपी ऑफिस पहुंचकर मेहता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल 11 मई 2012 को राजधानी के निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। उसके बाद उनके स्कूल के निदेशक के ऊपर शिक्षिका की हत्या के आरोप लगे। बाद में इस मामले की जांच हुई और फिलहाल मामला न्यायालय में है। परिजनों का कहना है कि मेहता के ऊपर पहले से हत्या और अधिक गंभीर आरोप लगे हैं और ऐसे लोगों को बीजेपी शरण देकर उन्हें महिमामंडित कर रही है।


Body:मृत शिक्षिका के दोनों बेटे आशुतोष और अभिषेक का साफ कहना है कि जब वह छोटे थे तब ही या घटना हुई और उनकी मां की हत्या में पूरी तरह से शशिभूषण मेहता का हाथ है। दोनों भाइयों ने साफ तौर पर कहा कि अगर मेहता बीजेपी में शामिल होते हैं तो पार्टी के तरफ से विधायक भी बन सकते है। ऐसी स्थिति में लोगों का न केवल बीजेपी बल्कि व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा। वही दोनों लड़कों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंची सुचित्रा मिश्रा की भाभी ललिता देवी ने बताया कि इस मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है और राज्य सरकार को मेहता के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।


Conclusion:बता दें कि पीड़ित परिवार के लोग काफी देर से बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में बैठे हैं लेकिन कोई भी पदाधिकारी अभी तक इनसे मिलने नहीं आया। दरअसल शशिभूषण मेहता कथित तौर पर 5 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। इस बाबत पार्टी ने बाकायदा मिलन समारोह आयोजित किया है। अब देखना यह है कि बीजेपी मेहता को पार्टी में शामिल कर आती है या पीड़ित परिवार की लाज बचाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.