रांची: भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच चुके हैं. रविवार को उपराष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे जिसे लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने की हिदायत दी गई है. वहीं राजभवन के सामने भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-CM को ट्वीटर पर मिली थी अस्पताल की शिकायत, DC ने तत्काल बैठक कर लगाई कर्मचारियों को फटकार
रांची एयरपोर्ट से लेकर आसमान तक सुरक्षा बेहद कड़ी
सबसे पहले उपराष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट से निकलकर सीधे राजभवन पहुंचे. इस दौरान रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक उपराष्ट्रपति के सुरक्षा में हर तरफ सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. उपराष्ट्रपति का काफिला जब तक राजभवन नहीं पहुंचा तब तक रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक एक तरफ की सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.
राजभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा, थानेदारों को गश्त करने का निर्देश
उपराष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. वह रविवार की रात्रि राजभवन में ही विश्राम करेंगे जिसे लेकर राजभवन के आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें.
क्या है पूरा कार्यक्रम उपराष्ट्रपति का
रविवार को रांची कॉलेज स्थित सभागार में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति रविवार की रात में राजभवन में ही विश्राम करेंगे. जिसके बाद सोमवार की सुबह राजभवन से निकलकर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां हेलीकॉप्टर के जरिए जमशेदपुर जाएंगे.