रांची: उपराष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर रांची पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. वो यहां मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सड़क मार्ग पर पुलिस ने रिहर्सल किया.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का करेंगे शुभारंभ
रांची के हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करेंगे. उपराष्ट्रपति के एकदिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम रांची के हरमू मैदान में आयोजित होना है. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे रांची में हाई अलर्ट घोषित है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.
शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के आने के पहले से उनके जाने तक पूरे हवाई अड्डा और बाहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. एयरपोर्ट की सीमा से 500 मीटर के एरिया में सभी पुल-पुलिया, नदी-नालों की जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास की बिल्डिंग के ऊपर भी पुलिस के तेजतर्रार स्नाइपर तैनात किये गए हैं.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 08:15 AM: दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे
- 10:00 AM: विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पर आगमन (मुख्यमंत्री करेंगे स्वागत)
- 10:25 AM: होटल रेडिशन ब्लू, में एक निजी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
- 11:30 AM: सड़क मार्ग से हरमू मैदान पहुंचेंगे
- 11:45 AM: हरमू मैदान में कृषि विभाग की कार्यक्रम में शामिल होंगे
- 12:45 PM: कार्यक्रम स्थल से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- 01:00 PM: एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री उन्हें दिल्ली के लिए विदा करेंगे