रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रांची पहुंच गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ वेंकैया नायडू करेंगे. किसानों के खाते में राशि भेजने की तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
योजना की लॉन्चिंग को लेकर राजधानी रांची के हरमू मैदान में मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. पहले चरण में 15 लाख किसानों को इस योजन के दायरे में लाया गया है, लेकिन अक्टूबर तक 35 लाख किसानों को इस योजना के दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि कार्य के लिए प्रति एकड़ पांच हजार रुपए की दर से अधिकतम 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी.