ETV Bharat / city

डिस्टलरी तालाब पर सब्जी मार्केट निर्माण में लायी जाएगी तेजी, समस्या के समाधान के लिए विभागीय सचिव से आग्रह - कोकर डिस्टलरी तालाब में मार्केट का काम में तेजी

रांची के कोकर के डिस्टलरी तालाब में बन रहे सब्जी मार्केट में तेजी लायी जाएगी. इसके लिए टेक्निकल समस्या के समाधान के लिए विभागीय सचिव से आग्रह किया गया है.

vegetable-market-being-built-in-distillery-pond-in-ranchi
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:18 PM IST

रांची: राजधानी के कोकर में डिस्टलरी तालाब पर बन रहे सब्जी मार्केट में इसी साल दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए काम में तेजी लाई जा रही है. कोकर डिस्टलरी तालाब के पास सर्वे में 300 फुटपाथ दुकानदार में डेढ़ सौ फुटपाथ दुकानदारों को वहां शुरुआती दौर में शिफ्ट किया जाएगा. अन्य डेढ़ सौ लोगों के लिए भी जगह की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर पिछले दिनों नगर आयुक्त ने निरीक्षण भी किया था. ऐसे में अब नगर आयुक्त ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द डिस्टलरी तालाब में बन रहे मार्केट के काम को पूरा करें और आ रही समस्याओं के लिए मिशन प्लान तैयार करें.

देखें पूरी खबर
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने डिस्टलरी तालाब को लेकर बताया कि वहां दो महत्वपूर्ण चीजें हैं. जो मार्केट बन रहा है उसको तेजी से कंप्लीट करना है और जो टेक्निकल रिवीजन का मसला विभाग के पास लंबित है. इसके लिए विभागीय सचिव से अनुरोध किया जा रहा है कि उसका जल्द समाधान करें ताकि उस मार्केट को इसी साल हैंड ओवर किया जा सके और वहां के सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिस्टलरी पार्क के ब्यूटीफिकेशन को लेकर भी इंजीनियर को निर्देश दिया गया है कि उसका प्लान रिवीजन करें ताकि 1 महीने के अंदर उसके लिए टेंडर निकाला जा सके.

ये भी पढ़े- रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कोकर डिस्टलरी तलाब में बन रहे मार्केट के लिए सर्वे किया गया था. जिसमें 300 दुकानदार हैं, उनमें से डेढ़ सौ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य बचे डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्था के लिए भी नगर आयुक्त से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि कोकर, लालपुर और अल्बर्ट एक्का चौक का मार्ग व्यस्ततम मार्ग है, जो शहर में घुसता है. ऐसे में सड़क पर सब्जी लगाना जनता के साथ अमानवीय कार्य है. ऐसे में नगर आयुक्त ने एक्जीक्टूटिव इंजीनियर को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि सभी सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों को स्थान मिल सके.

रांची: राजधानी के कोकर में डिस्टलरी तालाब पर बन रहे सब्जी मार्केट में इसी साल दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए काम में तेजी लाई जा रही है. कोकर डिस्टलरी तालाब के पास सर्वे में 300 फुटपाथ दुकानदार में डेढ़ सौ फुटपाथ दुकानदारों को वहां शुरुआती दौर में शिफ्ट किया जाएगा. अन्य डेढ़ सौ लोगों के लिए भी जगह की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर पिछले दिनों नगर आयुक्त ने निरीक्षण भी किया था. ऐसे में अब नगर आयुक्त ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द डिस्टलरी तालाब में बन रहे मार्केट के काम को पूरा करें और आ रही समस्याओं के लिए मिशन प्लान तैयार करें.

देखें पूरी खबर
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने डिस्टलरी तालाब को लेकर बताया कि वहां दो महत्वपूर्ण चीजें हैं. जो मार्केट बन रहा है उसको तेजी से कंप्लीट करना है और जो टेक्निकल रिवीजन का मसला विभाग के पास लंबित है. इसके लिए विभागीय सचिव से अनुरोध किया जा रहा है कि उसका जल्द समाधान करें ताकि उस मार्केट को इसी साल हैंड ओवर किया जा सके और वहां के सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिस्टलरी पार्क के ब्यूटीफिकेशन को लेकर भी इंजीनियर को निर्देश दिया गया है कि उसका प्लान रिवीजन करें ताकि 1 महीने के अंदर उसके लिए टेंडर निकाला जा सके.

ये भी पढ़े- रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कोकर डिस्टलरी तलाब में बन रहे मार्केट के लिए सर्वे किया गया था. जिसमें 300 दुकानदार हैं, उनमें से डेढ़ सौ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य बचे डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्था के लिए भी नगर आयुक्त से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि कोकर, लालपुर और अल्बर्ट एक्का चौक का मार्ग व्यस्ततम मार्ग है, जो शहर में घुसता है. ऐसे में सड़क पर सब्जी लगाना जनता के साथ अमानवीय कार्य है. ऐसे में नगर आयुक्त ने एक्जीक्टूटिव इंजीनियर को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि सभी सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों को स्थान मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.