रांची: राजधानी के कोकर में डिस्टलरी तालाब पर बन रहे सब्जी मार्केट में इसी साल दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए काम में तेजी लाई जा रही है. कोकर डिस्टलरी तालाब के पास सर्वे में 300 फुटपाथ दुकानदार में डेढ़ सौ फुटपाथ दुकानदारों को वहां शुरुआती दौर में शिफ्ट किया जाएगा. अन्य डेढ़ सौ लोगों के लिए भी जगह की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर पिछले दिनों नगर आयुक्त ने निरीक्षण भी किया था. ऐसे में अब नगर आयुक्त ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द डिस्टलरी तालाब में बन रहे मार्केट के काम को पूरा करें और आ रही समस्याओं के लिए मिशन प्लान तैयार करें.
ये भी पढ़े- रांची में इस गांव की महिलाएं 'साबुन' से धो रही बेरोजगारी का कलंक, आत्मनिर्भर बन मल्टीनेशनल कंपनियों को दे रही टक्कर
शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कोकर डिस्टलरी तलाब में बन रहे मार्केट के लिए सर्वे किया गया था. जिसमें 300 दुकानदार हैं, उनमें से डेढ़ सौ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य बचे डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्था के लिए भी नगर आयुक्त से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि कोकर, लालपुर और अल्बर्ट एक्का चौक का मार्ग व्यस्ततम मार्ग है, जो शहर में घुसता है. ऐसे में सड़क पर सब्जी लगाना जनता के साथ अमानवीय कार्य है. ऐसे में नगर आयुक्त ने एक्जीक्टूटिव इंजीनियर को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि सभी सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों को स्थान मिल सके.