रांचीः वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को अलग-अलग साइज और कलर के टेडी गिफ्ट करते हैं. लोग यह भी कहते हैं कि टेडी के अलग-अलग रंग में अलग-अलग मैसेज छुपा होता है. देश विदेश के साथ-साथ राजधानी में भी टेडी डे मनाया जा रहा है और इसके संदेश भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, भतीजी को भी किया लहूलुहान
हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन चाहने वालों को टेडी गिफ्ट किया जाता है. लड़कियों को टेडी वियर काफी पसंद है. इसलिए इस दिन टेडी वियर कपल्स एक दूसरे को देते हैं और प्यार का इजहार भी करते हैं. इसके अलावा टेडी डे मैसेज, टेडी डे शायरी और टेडी डे इमेज भेज कर भी इस दिन को मनाने का एक तरीका माना जाता है.
वेलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. पूरे सप्ताह इस वीक को अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं. कहते हैं अगर आपकी साथी किसी बात से नाराज है तो उन्हें खुश करने के लिए भी टेडी दिया जाता है और इससे मनमुटाव खत्म होता है. रिश्तो में मिठास आती है. अलग-अलग रंग की टेडी गिफ्ट करना इसके कई मायने माने जाते हैं.
वेलेंटाइन वीक के टेडी डे को लेकर विदेशों में कई अलग-अलग मान्यताएं हैं. हालांकि यह पाश्चात्य सभ्यता है लेकिन भारत में भी अब वेलेंटाइन वीक के दौरान पड़ने वाले तमाम दिनों को युवा बड़े ही रोमांचित होकर मनाते हैं और एक दूसरे को टेडी देकर समर्पण का भाव दर्शाते हैं.