रांची: कोरोना को परास्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बावजूद राज्य के 19 जिलो में वैक्सीनेशन हुआ और राज्य में 25,506 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली. रांची में जहां सिर्फ 05 निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर 550 लोगों ने वैक्सीन ली. वहीं पांच जिलों में शून्य वैक्सीनेशन हुआ.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन लेने के 6 महीने बाद डॉक्टरों के मन में उठ रहे सवाल, आखिर किस बात का है डर?
इन पांच जिलों में एक भी टीकाकरण नहीं
राज्य के पांच जिले चतरा, हजारीबाग, जामताड़ा, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे पांच जिले रहे जहां एक भी टीकाकरण नहीं हुआ. वहीं रांची में सरकारी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन का काम बंद रहा. निजी अस्पतालों में 550 लोगों ने टीका लिया. जिसमें 226 लोगों ने पहला डोज और 224 लोगों ने दूसरा डोज लिया.
देवघर में सबसे ज्यादा टीकाकरण
स्वतंत्रता दिवस होने के बावजूद 19 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ. राज्य में 396 वैक्सीनेशन सेशन बनाये गए थे. जहां 17,952 लोगों ने पहला और 7,554 लोगों ने दूसरा डोज लिया. राज्य में पहला डोज लेने वालों में 14,363 लोग 18 प्लस के, 2,818 लोग 45 प्लस के और 750 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वालों में 5,357 लोग 18 प्लस, 1,561 लोग 45 प्लस के और 520 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं, 15 अगस्त को देवघर में सबसे ज्यादा 5,559 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया. वहीं गिरिडीह में 2,888 लोगों ने और बोकारो में, 2,354 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
अब तक राज्य में लोग ले चुके हैं वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 06 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक 88 लाख 24 हजार 102 लोगों ने पहला डोज और 21 लाख 44 हजार 187 लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लिये हैं. इस तरह राज्य में अभी तक कुल 01 करोड़ 09 लाख 68 हजार 289 डोज वैक्सीन लग चुके हैं.