रांची: झारखंड पुलिस (jharkhand police) में कोरोना की पहली लहर के बजाय दूसरी लहर कम घातक रहा है. पुलिस में तेजी से हुए वैक्सीनेशन (vaccination) के कारण मौत की घटनाएं भी बीते साल से कम हुई है. वहीं, संक्रमण की रफ्तार भी पुलिस बल में थमी है.
ये भी पढ़ें- रांची: 18+ वैक्सीनेशन के लिए बुक करें स्लॉट, आज शाम 4 बजे से होगा जारी
क्या कहते है आंकड़े
पुलिस मुख्यालय से मिले आकड़ो के अनुसार राज्य में कुल 69,045 पुलिसकर्मी हैं. जिसमें से 65,734 पुलिसकर्मियों ने कोराना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज ले ली है. इनमें से 59,100 पुलिसकर्मियों ने दूसरी डोज भी ले ली है. इस तरह राज्य पुलिस में अबतक 90 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य पूरा कर लिया है. राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को वैक्सीन (vaccine) लगवाएं. वैक्सीन नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश भी दिया गयाा है.
मौतों पर लगी लगाम
कोविड की दूसरी लहर के बाद मौतों पर भी लगाम लगी है. झारखंड पुलिस (jharkhand police) में पहली लहर में जहां 20 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. वहीं, अबतक पहली और दूसरी लहर मिलाकर कुल 32 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. अप्रैल में दूसरे वैरियेंट के आने के बाद डीएसपी स्तर के एक अधिकारी, पांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लगने के कारण इस बार भी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, लेकिन मौत पर लगाम लगा है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन ऐप को लेकर झारखंड सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, स्थानीय ऐप से वैक्सीनेशन की मांग
2021 में संक्रमण की वजह से जान गवाने वाले पुलिसकर्मी
इश्तियाक अहमद, एएसआई, रांची पुलिस (Ranchi police), सिरिल हेंब्रम, आरक्षी देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोइया विशेष शाखा, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो महिला आरक्षी रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई जमशेदपुर ,विजय टोपनो ,इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप ,धर्मेंद्र कुमार ,आरक्षी रांची जिला बल ,सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर
कोरोना को मात देकर लौटे डीजीपी समेत कई आईपीएस
राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा, आईजी प्रोविजन प्रभात कुमार समेत 9 आईपीएस अधिकारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए थे. कोरोना को मात देकर सभी आईपीएस अधिकारी अब काम पर लौट चुके हैं. लातेहार और कोडरमा के एसपी भी कोरोना को मात देकर रूटीन कामकाज संभाल रहे हैं. एक तरफ जहां राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में तेजी के साथ संक्रमण बड़ा लेकिन इस बीच भी पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी करते रहे, इस दौरान वे संक्रमित भी हो रहे हैं लेकिन बेहतर आइसोलेशन की सुविधा से पुलिसकर्मी जल्द रिकवरी कर रहे हैं. पहले सिर्फ जहां रांची के कुटे में ही आइसोलेशन सेंटर था वहीं अब हजारीबाग और जमशेदपुर में भी आइसोलेसन सेंटर बना दिया गया है.
पुलिस विभाग में संक्रमण की क्या है स्थिति
वर्तमान में पूरे झारखंड में मात्र 753 पुलिसकर्मी ही संक्रमण से पीड़ित है. जिनका इलाज चल रहा है. दूसरी लहर में कुल 7,399 पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हुए थे.