धनबाद: महामारी को लेकर देश-प्रदेश परेशान है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. लेकिन अब झारखंड में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में सोमवार से जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. धनबाद सदर अस्पताल समेत 24 स्कूलों में कोरोना का टीका दिया जाएगा.
जिला के कोविड-19 वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डॉक्टर विकास कुमार राणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के लिए जिला के सदर अस्पताल में एक दूसरी जगह बच्चों के टीकाकरण के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. यहां पर बच्चों को टीका दिया जाएगा. वहीं 24 स्कूल चिन्हित किए गए हैं. स्कूलों में जाकर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. बच्चों को बड़े लोगों के टीकाकरण की जगह में आने की कोई जरूरत नहीं होगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड और स्कूल के आई कार्ड के माध्यम से ही बच्चों को टीकाकरण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं हैं, उनके अभिभावक के नंबर के माध्यम से उन्हें टीका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 5 हजार टीकाकरण का फिलहाल लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीन की कोई कमी जिला में नहीं है. जिला में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और एक स्कूल के कंप्लीट होने के बाद ही और अन्य स्कूलों को टीका दिया जाएगा.