रांची: मानसून से पहले शहरों के नालियों की सफाई को लेकर राज्य सरकार का नगर विकास और विकास विभाग बेहद गंभीर नजर आ रहा हैं. यही वजह है कि नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने नगर निकायों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद गुरुवार को राजधानी की सड़कों के किनारे बने नालों की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया.
पदाधिकारियों को दिए निर्देश
विनय चौबे ने नगर निगम के पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों को कहा है कि खुद साफ सफाई व्यवस्था का नजदीकी से जायजा लें. उन्होंने इस दौरान डोरंडा और हिनू चौक के बीच मुख्य सड़क और विभिन्न कॉलोनी के अंदर जाने वाले सड़कों के किनारे बने नालों की साफ सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही जिन इलाकों में सफाई हो चुकी है. उसका सत्यापन करा लिये जाने का निर्देश दिया है. भविष्य में लोगों को परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जलजमाव नहीं होगा तो बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा.
और पढ़ें - चाईबासाः बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
इस दौरान नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शंकर यादव को निर्देश देते हुए कहा है कि अगले 7 दिनों में शहर के सभी इलाकों में नालों की सफाई सुनिश्चित करें. साथ ही बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराए जाए. नालियों की सफाई मशीन से नहीं होने पर मैनुअली साफ करवाएं. वहीं रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने सचिव को जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान शहर के अधिकांश इलाके की नालियों की सफाई पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही सड़कों पर मैकेनिकल स्लीपिंग भी शुरू हो गई है और जल्द ही अतिरिक्त संसाधन लगाकर पूरी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाएगी.