रांची: ग्रामीण विकास विभाग के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदीप यादव के बयान पर सदन में हंगामा. प्रदीप यादव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के नाम पर बड़ी संख्या में सखी मंडल तो जरूर बनाए गए, लेकिन उन महिलाओं का इस्तेमाल अमित शाह के कार्यक्रमों में किया गया.
महिलाओं को बन ठन कर वहां भेजा जाता था. इस पर भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने इस शब्द पर आपत्ति जताई. इसमें स्पीकर ने भी हस्तक्षेप किया. प्रदीप यादव ने अपने शब्द को वापस लिया और कहा कि उनके कहने का मकसद कुछ और था.