रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी राज्य में कोरोना के 3993 मरीज पाए गए जिसमें सिर्फ रांची जिले में 1073 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले के अलावा जमशेदपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 673 है, कोडरमा में मरीजों की संख्या 287 पाई गई है तो वहीं बोकारो में मरीजों की संख्या 113 है. चतरा और देवघर में 141 मरीज, धनबाद में 174 मरीज, सरायकेला खरसावां में 135 मरीज, साहिबगंज में 145 मरीज, चाईबासा में 116 मरीज, खूंटी में 113 मरीजों के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या अत्यधिक देखी गई है.
![updates of corona patients in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11454571_sdf.jpg)
ये भी पढ़ें-पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें
रांची में 11 लोगों की मौत
राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर में 17 लोगों ने कोरोना की वजह से रविवार को अपनी जान गवाई तो वहीं रांची में 11 लोगों को कोरोना ने लोगों को मौत के आगोश में ले लिया है.
1,456 लोगों ने गंवाई जान
अब तक पूरे राज्य में कोरोना की वजह से कुल 1,456 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जो कि बतलाता है कि कोरोना वायरस का नया रूप दिन प्रतिदिन खतरनाक और भयावह होता जा रहा है. प्रतिदिन मरीजों की बढ़ रही संख्या की वजह से राज्य में एक्टिव मरीजों के आंकड़े को देखें तो फिलहाल पूरे झारखंड में 29,611 एक्टिव मरीज हैं जो कि राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत हैं. वहीं कुछ लोग होम आइसोलेशन में भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
![updates of corona patients in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11454571_ft.jpg)
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू संक्रमित
राजधानी रांची की स्थिति काफी खराब हो गई है. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बेहद खास लोग भी संक्रमित होते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां सिविल सर्जन कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होमआइसोलेशन में इलाजरत है.
झारखंड का रिकवरी रेट 81.91%
आकड़े को देखें तो जिस दर से मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है, उस दर से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार काफी कम है वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 81.91% है जो कि राष्ट्र औसत से काफी कम है. अब देखने वाली बात होगी कि कोरोना वायरस का कोहराम कब तक कम होता है और राज्यवासी कब राहत की सांस ले पाते हैं.
![updates of corona patients in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11454571_sdfss.jpg)
रविवार को 41,218 लोगों को वैक्सीन
झारखंड में रविवार को 41,218 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक राज्य में 27,75,435 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें 24,27,170 लोग पहला डोज ले चुके हैं जबकि 3,48,365 लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है.