ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को राज्य में मिले 422 नए मरीज, 6 की मौत

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:52 AM IST

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand on 19th july, updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है.

अब तक कुल 2,30,535 लोगों की कोरोना जांच कराई गई

बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 2,31,062 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 47.48% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो126472
चतरा22987
देवघर120711
धनबाद41918512
दुमका4025
पूर्वी सिंहभूम99037015
गढ़वा28497
गिरिडीह2341164
गोड्डा72191
गुमला166981
हजारीबाग4322406
जामताड़ा4229
खूंटी46321
कोडरमा3592192
लातेहार22666
लोहरदगा16985
पाकुड़18979
पलामू126106
रामगढ़2571491
रांची93626911
साहिबगंज113202
सरायकेला13370 2
सिमडेगा3883581
पश्चिमी सिंहभूम147891
कुल61952,94261
Note: राज्य में अभी कुल 3,240 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है.

अब तक कुल 2,30,535 लोगों की कोरोना जांच कराई गई

बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 2,31,062 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 47.48% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.98% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो126472
चतरा22987
देवघर120711
धनबाद41918512
दुमका4025
पूर्वी सिंहभूम99037015
गढ़वा28497
गिरिडीह2341164
गोड्डा72191
गुमला166981
हजारीबाग4322406
जामताड़ा4229
खूंटी46321
कोडरमा3592192
लातेहार22666
लोहरदगा16985
पाकुड़18979
पलामू126106
रामगढ़2571491
रांची93626911
साहिबगंज113202
सरायकेला13370 2
सिमडेगा3883581
पश्चिमी सिंहभूम147891
कुल61952,94261
Note: राज्य में अभी कुल 3,240 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 22, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.