रांची: झारखंड दौरे पर आए केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा (NN Sinha) ने राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय सचिव ने रुर्बन मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान कलस्टर निर्माण की धीमी रफ्तार और राशि खर्च नहीं होने पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने नाराजगी जताई.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग: विकास कार्यों को गति देने को लेकर विधायक ने किया बैठक, कई योजनाओं पर चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान रुर्बन मिशन के संचालन से जुड़े 15 जिलों के उप विकास आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने बैठक के दौरान रुर्बन मिशन की प्रगति पर आधारित प्रस्तुति दी. इस अवसर पर साहिबगंज के 12 और पाकुड़ के 2 पलाश मार्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. साथ ही सखी मंडल से जुड़ी दीदियों को उद्यमिता से जुड़ने के लिए बधाई दी गई.
रुर्बन क्लस्टर के विकास कार्यों में तेजी लाकर जल्द पूरा करें - एनएन सिन्हा
झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए केन्द्रीय सचिव एनएन सिन्हा ने रूर्बन मिशन क्रियान्वयन से जुड़े जिलों के डीडीसी को रुर्बन मिशन के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिया. क्लस्टर विकास के लिए उपलब्ध कराई गई राशि के खर्च पर असंतोष जाहिर करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाकर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमोदित डीपीआर के एवज में खर्च कम होने पर कहा कि पूर्व से अनुमोदित परियोजनाओं में अगर वर्तमान परिपेक्ष्य में बदलाव की जरूरत है, तो उसे नियमानुसार करना चाहिए. रूर्बन मिशन के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय सचिव ने सभी स्टेकहोल्डर्स और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन करने की सलाह दी, ताकि क्लस्टर विकास के कार्य जल्द पूरा हो सके.
इसे भी पढे़ं: छह दशक बीत गए नहीं पूरी हुई सिंचाई परियोजनाएं, जानिए कहां-कहां फंसा है पेंच
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना
समीक्षा बैठक में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी द्वारा क्रियान्वित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने सखी मंडलों के क्षमतावर्धन पर ध्यान देते हुए ग्राम संगठन के गठन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि सखी मंडल की दीदियों को सशक्त आजीविका और उद्यमिता से जोड़ने के लिए उनसे बात करें. स्थानीय संसाधनों के आधार पर दीदियों के लिए आजीविका का चुनाव करें. एनएन सिन्हा ने बीसी सखियों को हो रही अच्छी आमदनी को देखते हुए डीजी पे सखियों को भी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रूप में बैंक से जोड़ने का निर्देश दिया.
पोषण वाटिका पहल को शुरू करने का निर्देश
वहीं बैठक में सखी मंडल की महिलाओं को सशक्त आजीविका से जोड़ने के प्रयासों पर फोकस करने पर बल दिया गया. ग्रामीण परिवारों के आजीविका आधारित कार्यों का डेटा संग्रहण के लिए व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने कस्टम हायरिंग सेंटर के जरिए ज्यादा से ज्यादा परिवारों को लाभ दिलाने की बात कही. उन्होनें सखी मंडल के सभी सखी महिलाओं के साथ पोषण वाटिका पहल को शुरू करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं: हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी, बीजेपी राज में युवा बेचते थे शराबः इरफान अंसारी
समीक्षा बैठक में ये थे मौजूद
समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन, मनरेगा कमिश्नर राजेश्वरी बी, सीईओ जेएसएलपीएस नैन्सी सहाय समेत रुर्बन मिशन, जेएसएलपीएस और मनरेगा के अधिकारी उपस्थित थे.