रांची: केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार (26 अगस्त 2021) को रांची पहुंचे. जहां उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावे सेल भवन स्थित सभागार में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री के साथ विभाग की बैठक में विभागीय सचिव मनीष रंजन के अलावे विशेष सचिव रवि रंजन, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, सीईओ जेएसलपीएस नैंसी सहाय, अपर सचिव राम कुमार सिन्हा और दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग हो गया खुले में शौच मुक्त! फिर क्यों एक योजना पर हो रहा डबल खर्च
मनरेगा की मजदूरी दर बढ़ाने की मांग
ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन ने मनरेगा मजदूरों की समस्या से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि झारखंड श्रमिक प्रधान राज्य है. यहां पर रोजगार का सृजन कैसे हो इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मनरेगा में मजदूरी दर 198 रुपये अंकित किया गया जो देश के अन्य राज्यों से कम है. उन्होंने केंद्र सरकार से अंकित मजदूरी दर में वृद्धि और मनरेगा कार्य दिवस भी 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने की मांग की है.
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका सशक्त
केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना की भी चर्चा की गई. बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए सखी मंडल से जुड़कर ग्रामीण महिलाओं की आजीविका लगातार सशक्त हो रही है. सचिव के मुताबिक अब तक राज्य में 2.63 लाख सखी मंडल में 32.56 लाख परिवारों को जोड़ा जा चुका है. वहीं महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत लाह, ईमली, रेशम, औषधीय पौधों की विशेष पहल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. राज्य में विशेष जनजाति समुदाय के परिवारों के लिए चलाए जा रहे उड़ान परियोजना और डायन प्रथा के उन्मूलन के लिए गरिमा परियोजना की भी जानकारी साझा की गई. वहीं ग्रामीण युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए डीडीयूजीकावाई और आरसेटी की प्रगति से भी अवगत कराया गया. पलाश ब्रांड के उत्पादों से सखी मंडल की आय में हो रही बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
अंंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास योजना
कार्यक्रम में बोलते हुए मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा है.