ETV Bharat / city

कोरोना काल में किसानों ने करोड़ों लोगों की बचाई जान, अन्नदाताओं को सम्मानित करना बीजेपी की प्राथमिकताः अर्जुन मुंडा - झारखंड न्यूज

रांची और साहिबगंज समेत कई जिलों में गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई. रांची में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मानित करना बीजेपी की प्राथमिकता है.

Union Minister Arjun Munda
कोरोना काल में किसानों ने करोड़ों लोगों की बचाई जान
author img

By

Published : May 31, 2022, 8:23 PM IST

रांची: मंगलवार को शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए. इसके तहत रांची में भी कार्यक्रम आयोजित की गई, जहां ऑनलाइन के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी जुड़े. शिमला के रिज मैदान से कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये.

यह भी पढ़ेंःPM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'



प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में रांची से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे. रांची के भारतीय प्रकृतिक राल एवं गोंद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों किसान और लाभार्थी उपस्थित थे. केंद्रीय आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.

देखें पूरी खबर


अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान हैं. कोरोना काल में जब सभी लोग घरों के अंदर बैठे थे तो किसानों की बदौलत ही देश के करोड़ों देशवासियों को अनाज मिला, जिससे उनकी जान बची. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने 2014 से लेकर 2022 तक का कार्यकाल पूरा किया है. 8 साल के कार्यकाल में साबित किया है कि सेवा, सुशासन और गरीबों का कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.

उन्होंने कहा कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की लाभकारी योजनायें पहुंची हैं, जिसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संकल्प के साथ गरीब लोगों तक लाभकारी योजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंचायेगी. किसान नेता पवन साहू ने कहा कि झारखंड के सुदूर गांव में रहने वाले कई किसान हैं, जिन्हें राज्य सरकार की उदासीनता के कारण केंद्र की लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

साहिबगंज के कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किसान और लाभार्थी शामिल हुये. कार्यक्रम में आये किसान शिव प्रसाद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनायें हैं, जिसकी जानकारी बरहेट बीडीओ की ओर से नहीं दी गई है.

रांची: मंगलवार को शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए. इसके तहत रांची में भी कार्यक्रम आयोजित की गई, जहां ऑनलाइन के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी जुड़े. शिमला के रिज मैदान से कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये.

यह भी पढ़ेंःPM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'



प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में रांची से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे. रांची के भारतीय प्रकृतिक राल एवं गोंद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों किसान और लाभार्थी उपस्थित थे. केंद्रीय आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.

देखें पूरी खबर


अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान हैं. कोरोना काल में जब सभी लोग घरों के अंदर बैठे थे तो किसानों की बदौलत ही देश के करोड़ों देशवासियों को अनाज मिला, जिससे उनकी जान बची. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने 2014 से लेकर 2022 तक का कार्यकाल पूरा किया है. 8 साल के कार्यकाल में साबित किया है कि सेवा, सुशासन और गरीबों का कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है.

उन्होंने कहा कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की लाभकारी योजनायें पहुंची हैं, जिसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संकल्प के साथ गरीब लोगों तक लाभकारी योजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंचायेगी. किसान नेता पवन साहू ने कहा कि झारखंड के सुदूर गांव में रहने वाले कई किसान हैं, जिन्हें राज्य सरकार की उदासीनता के कारण केंद्र की लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

साहिबगंज के कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किसान और लाभार्थी शामिल हुये. कार्यक्रम में आये किसान शिव प्रसाद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनायें हैं, जिसकी जानकारी बरहेट बीडीओ की ओर से नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.