रांची: लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए रांची रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की है. युद्ध स्तर पर रांची रेल मंडल में कायाकल्प तो हो ही रहा है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की गई है.
रांची रेलवे स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर अंडर व्हीकल सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है. जिससे जितने भी गाड़ियां रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में आएंगी, उन सारे गाड़ियों का स्कैनिंग इस सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा. जिसका सारा डिटेल्स यूवीएसएस में रिकॉर्ड होगा. जिसके लिए अंडर व्हीकल सर्विलेंस सिस्टम कंट्रोल रूम में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. इन जवानों की निगरानी में यूवीएसएस सिस्टम 24 घंटा रहेगा. इस सर्विलांस सिस्टम के जरिए गाड़ियों के ड्राइवर का फोटो के साथ गाड़ी का नंबर का फोटो रिकॉर्ड होता है. इसके साथ ही गाड़ी की पूरे बॉडी स्कैनिंग होता है.
ये भी पढ़े- विवि अनुबंध पर कार्यरत घंटी आधारित शिक्षकों का आंदोलन जारी, गांधी प्रतिमा के पास किया भिक्षाटन
रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के प्रयास से यह संभव हो पाया है. सितंबर महीने से ही प्रशांत यादव लगातार अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर रहे थे और चर्चाएं भी हो रही थी. रांची रेलवे स्टेशन पर इस सिस्टम को इंस्टॉल कर दिया गया है. अब रांची रेल मंडल में एक बेहतरीन सुरक्षा कवच के रूप में यूवीएसएस काम करेगी.