ETV Bharat / city

सूटकेस में बम की अफवाह, बम निरोधक दस्ता के खोलने से पहले पहुंचा मालिक - बम होने की आशंका

रांची के पितांबरा पैलेस के पास एक लावारिश सूटकेस मिलने के बाद बम होने की आशंका से दहशत फैल गई. इसके बाद तुरंत वहां पुलिस पहुंची और उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इसके बाद वहां बम डिफ्यूजन स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.

बरामद सूटकेस
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST

रांची: रांची-हजारीबाग रोड के पितांबरा पैलेस के पास एक लावारिश सूटकेस मिलने के बाद बम होने की आशंका से दहशत फैल गई. इसके बाद तुरंत वहां पुलिस पहुंची और उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इसके बाद वहां बम डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. इस बीच करीब डेढ़ घंटे के बाद सूटकेस का मालिक पहुंचा और बताया कि उनका बैग छूट गया था.

मौके पर पहुंचा शख्स
सूटकेस मिलने के करीब डेढ़ घंटे के बाद एक शख्स मौके पर वहां पहुंचा और बैग पर दावा किया. पुलिस के सामने उसने सूटकेस खोला, जिसमें कुछ कपड़े और दस्तावेज रखे थे. सूटकेस का मालिक खेलगांव इलाके के सैनिक कॉलोनी निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें छोड़ने के क्रम में बेटे ने बैग वहीं छोड़ दिया था. बस में सूटकेस नहीं रहने पर वह वापस लौट गया, तब देखा कि वहां सूटकेस पड़ा था.

ये भी पढ़ें- कलाई में हथकड़ी, शरीर पर खादी पहन चुनाव में किस्मत आजमाने आया पूर्व नक्सल कमांडर, दर्ज है 128 से अधिक आपराधिक मामले

बीडीएस के तैयार होते ही पहुंचा मालिक
डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) सूटकेस को खोलने के लिए तैयारी कर ही रही थी कि मालिक ने पहुंचकर कहा कि बैग उनका है. उनके सामने ही सूटकेस को खोला गया, सूटकेस के मालिक और सूटकेस को जब्त कर पुलिस सदर थाने ले गई. जहां पूरे सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया है.

रांची: रांची-हजारीबाग रोड के पितांबरा पैलेस के पास एक लावारिश सूटकेस मिलने के बाद बम होने की आशंका से दहशत फैल गई. इसके बाद तुरंत वहां पुलिस पहुंची और उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इसके बाद वहां बम डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. इस बीच करीब डेढ़ घंटे के बाद सूटकेस का मालिक पहुंचा और बताया कि उनका बैग छूट गया था.

मौके पर पहुंचा शख्स
सूटकेस मिलने के करीब डेढ़ घंटे के बाद एक शख्स मौके पर वहां पहुंचा और बैग पर दावा किया. पुलिस के सामने उसने सूटकेस खोला, जिसमें कुछ कपड़े और दस्तावेज रखे थे. सूटकेस का मालिक खेलगांव इलाके के सैनिक कॉलोनी निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें छोड़ने के क्रम में बेटे ने बैग वहीं छोड़ दिया था. बस में सूटकेस नहीं रहने पर वह वापस लौट गया, तब देखा कि वहां सूटकेस पड़ा था.

ये भी पढ़ें- कलाई में हथकड़ी, शरीर पर खादी पहन चुनाव में किस्मत आजमाने आया पूर्व नक्सल कमांडर, दर्ज है 128 से अधिक आपराधिक मामले

बीडीएस के तैयार होते ही पहुंचा मालिक
डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) सूटकेस को खोलने के लिए तैयारी कर ही रही थी कि मालिक ने पहुंचकर कहा कि बैग उनका है. उनके सामने ही सूटकेस को खोला गया, सूटकेस के मालिक और सूटकेस को जब्त कर पुलिस सदर थाने ले गई. जहां पूरे सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया है.

Intro:रांची।

रांची-हजारीबाग रोड के पितांबरा पैलेस के समीप एक लावारिश सूटकेस  मिलने के बाद बम होने की आशंका से दहशत फैल गई। तुरंत वहां पुलिस पहुंची और उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इसके बाद वहां बम डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। टीम ने जांच शुरू कर दी थी। इसबीच करीब डेढ़ घंटे के बाद सूटकेस का मालिक पहुंचा और बताया कि उनका बैग छूट गया था।

सूटकेस मिलने के करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर वहां पहुंचा और बैग पर दावा किया। पुलिस के सामने उसने सूटकेस खोला। जिसमें कुछ कपड़े और दस्तावेज रखे थे। सूटकेस का मालिक खेलगांव इलाके के सैनिक कॉलोनी निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें छोडऩे के क्रम में बेटे ने बैग वहीं छोड़ दिया था। बस में सूटकेस नहीं रहने पर वह वापस लौट गया। तब देखा कि वहां सूटकेस पड़ा था। 


बीडीएस के तैयार होते ही पहुंचा मालिक

डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) सूटकेस को खोलने के लिए तैयारी कर ही रही थी कि मालिक पहुंचकर कहा कि बैग उनका है। उनके सामने ही सूटकेस को खोला गया। सूटकेस के मालिक और सूटकेस को जब्त कर पुलिस सदर थाने ले गई। जहां पूरे सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया है। 

Body:1Conclusion:2
Last Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.