रांचीः झारखंड गवर्नमेंट टूल्स रूम ने अल्ट्रावायलेट सेनेटाइजर मशीन का निर्माण किया है. इस अल्ट्रावायलेट मशीन से मोबाइल समेत किसी तरह के फाइल दस्तावेज पर्स को आसानी से सेनेटाइज किया जा सकता है. इस ब्लू रंग की मशीन में लगभग 5 से 10 सेकंड में किसी भी कागज के फाइल या मोबाइल को पूरी तरह से सेनेजाइटज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित
झारखंड में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सरकार ने पैडल सेनेटाइजर और अल्ट्रावायलेट सेनेटाइजर मशीन को सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में लगाने की अनुमति मिली है. इससे जितने भी दस्तावेज और कागज के समान है वह पूरी तरह से सेनेटाइज किए जा सकते हैं. इस मशीन किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हो सकता है. टूल्स रूम के द्वारा कम लागत में यह अल्ट्रावायलेट मशीन का निर्माण पूरी तरह से सक्सेस पूर्ण है और सभी जगहों पर लगाया जा रहा.