रांची: डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में गांजा की सप्लाई कर रहे दो युवकों को सदर पुलिस ने धर दबोचा है. बाल सुधार गृह में बाल बंदियों तक गांजा पहुंचाया जा रहा था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. जिसके बाद दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा.
डबल मर्डर के आरोपी ने मंगाया था गांजा
बता दें कि रांची के बाल सुधार गृह में नशे के सामान की सप्लाई रुक नहीं रही है. बाल बंदियों तक लगातार नशीला पदार्थ पहुंचाया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सदर थाने की पुलिस ने बाल सुधार गृह में अचानक छापेमारी की. उस दौरान पुलिस की टीम ने देखा कि बाल सुधार गृह के पास के गली से प्लास्टिक में गांजा और पत्थर भरकर दो युवक बाल सुधार गृह में दीवार के जरिए फेंक रहे हैं. इस दौरान पुलिस की टीम में दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- 6ठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
पहले भी पहुंचा चुके हैं नशीला पदार्थ
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज यादव और बिट्टू वर्मा शामिल है. दोनों रांची के रातू रोड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम से अधिक गांजा भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बाल सुधार गृह में बंद डबल मर्डर के आरोपी अनमोल उर्फ कांटी को गांजा देने के लिए आए थे. इससे पहले भी वे 22 तारीख को दीवार से फेंक कर कांटी को गांजा दे चुके हैं.
कौन है अनमोल उर्फ कांटी
साल 2019 में रांची के रातू रोड कब्रिस्तान में एक युवक और युवती का शव पाया गया था. दोनों की हत्या अनमोल उर्फ कांटी ने की थी. अनमोल नशे का आदी है और वह कब्रिस्तान में बैठकर ही नशा किया करता था. इसी दौरान उसके साथ एक लड़की भी नशा करने के लिए आती थी. विवाद होने पर कांटी ने लड़की और उसके प्रेमी को कब्रिस्तान में ही मारकर दफना दिया था.
ये भी पढ़ें- देवघरः तीन अवैध आरा मिल जब्त, लाखों की कीमती लकड़ी बरामद
ओरिजिनल सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश
नाबालिक होने का सर्टिफिकेट देने की वजह से कांटी को बाल सुधार गृह भेजा गया. इस मामले में पुलिस अभी भी कांटी के ओरिजिनल सर्टिफिकेट को हासिल करने की कोशिश कर रही है जो उसके बालिग होने का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 16 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
17 जनवरी को हुई थी छापेमारी
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने 17 जनवरी को डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से 22 मोबाइल, चार्जर, सिगरेट, गांजा, खैनी गुटखा समेत अन्य नशीली पदार्थ बरामद किया था. छापेमारी के बाद मिले नशीले पदार्थों को लेकर हाई कोर्ट के कई जजों ने भी बाल सुधार गृह के सुरक्षा पर सवाल उठाया था. जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा रांची के सिटी एसपी को दिया गया था. लेकिन अभी तक सिटी एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है.