रांची: डोरंडा बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाली 2 महिलाओं ने गुरुवार को अलग अलग तरीके से अपनी जान दे दी है. पहला मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी का है जहां रहने वाली महिला नाजिया उर्फ लाडली ने खुद को आग के हवाले कर लिया. जबकि दूसरे मामले में रांची के बरियातू इलाके की रहने वाली छात्रा ज्योति कुमारी ने अपने घर मे फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी है.
ये भी पढ़ें- तुपुदाना डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, नहीं पता चला आखिर किसने की हत्या
आग लगाकर खुदकुशी
रांची के डोरंडा का रहमत कॉलोनी की रहने वाली महिला नाजिया उर्फ लाडली ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार दोपहर की है. नाजिया अंजुमन इस्लामिया के मजलिस ए आमला के सदस्य नदीम अख्तर की छोटी बहन थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को महिला नाजिया घर पर अकेले थी. अचानक नाजिया के घर से धुंआ उठता देखकर कॉलोनी के लोग दौड़े. दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से जब उसे तोड़ा गया तो अंदर नाजिया जल रही थी. आनन-फानन में आग बुझाकर कॉलोनी के लोग नाजिया को पास के एक अस्पताल ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि युवती किसी कारण से तनाव में थी. उसका इलाज भी चल रहा था. आशंका है कि तनाव में ही उसने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पलंग का एक हिस्सा था जला हुआ
घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के क्रम में पाया गया कि जिस कमरे में महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की उस कमरे में रखा पलंग का सिर्फ एक कोना ही जला हुआ था. लेकिन महिला के कपड़े पूरी तरह से जल चुका था. इसके अलावा पुलिस को कमरे से कुछ जले हुए कपड़े भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि दोपहर में जब घर पर कोई नहीं था महिला ने उसी वक्त खुदकुशी की होगी.
10 साल पहले हुई थी शादी
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला नाजिया का दस साल पहले हिंदपीढ़ी के एक युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद से महिला अपने पिता के डोरंडा रहमत कॉलोनी स्थित घर पर ही रहती थी. छह साल पहले उसका तलाक हो गया था. इसी वजह से महिला तनाव में रहती थी. उसका इलाज भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि माता-पिता की मौत के बाद घर में सिर्फ दो भाई बहन ही रहते थे. बहन का सारा खर्च भाई ही वहन करता था.
बरियातू में में दूसरी घटना
रांची में आत्महत्या की दूसरी वारदात रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी में घटी. जहां विजय कुमार के घर में किरदार के रूप में रहने वाली 17 वर्षीय ज्योति कुमारी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 17 वर्षीय ज्योति रांची के उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा थी.