धनबाद: जिले के पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में चिमनी भट्ठे के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबकर जुड़वा भाइयों की मौत हो गई है. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का शव गड्ढे में मिला है.
ये भी पढ़ें- जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत
कैसे हुआ हादसा ?
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि शीतलपुर गांव निवासी रोहित सिंह सोमवार की सुबह अपने खेत में धान का बीज डालने जा रहे थे. इसी दरम्यान उनका जुड़वा बेटा 6 साल का लव और कुश उनके पीछे-पीछे चल दिए. जिसकी भनक रोहित को नहीं लगी और जब वे घर वापस लौटे तो उनके दोनों बेटों का कोई अता पता नहीं था. जिसके बाद बच्चों की तलाश शुरू हो गई. इसके बाद चिमनी भट्ठे के लिए बनाए गए गड्ढे के पास बच्चों के पैरों के निशान पाए गए. गड्ढे में खोजबीन के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए. शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. इधर बच्चों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.