रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक से गुरुवार की रात पुलिस ने पशु से लदे दो ट्रक जब्त किए हैं. दोनों ट्रक में करीब 60 पशु लदे हुए थे. पुलिस ने चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखें- रांची में नशे के 9 सौदागर गिरफ्तार, 255 किलो गांजा के साथ हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि काठीटांड़ चौक पर पुलिस वाहन गश्ती कर रही थी. पुलिस गाड़ी देख एक ट्रक अचानक डर से तेजी से रेडियो स्टेशन रोड में घुम गया. जिससे देखकर सड़क किनारे खड़े सभी लोग भागने लगे. इससे किसी को कोई चोट नहीं आयी. उसके पीछे से दूसरा ट्रक भी वहां आ गया. ग्रामीण चालक और खलासी को मारने के लिए दरवाजा खुलवा रहे थे. तब तक गश्ती पुलिस के जवानों ने वहां पहुंच कर उन्हें बचाया. दोनो ट्रक का निरीक्षण करने पर पता चला कि इसमें पशु लदे हैं. पुलिस दोनों ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को थाना ले गई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.