ETV Bharat / city

प्रतिबंधित खाल ले जाते दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, गुमला-से रांची होना था सप्लाई

हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने पिछा कर प्रतिबंधित जानवर का खाल (चमड़ा) ले जाते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र से कार सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान कार की डिक्की से प्रतिबंधित मांस के खाल बरामद किए गए.

प्रतिबंधित खाल के साथ गिरफ्तार तस्कर
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 1:28 PM IST

रांची: हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने पीछा कर प्रतिबंधित जानवर का खाल (चमड़ा) ले जाते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र केसा मोड़ के पास से कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हाइवे पेट्रोलिंग-5 के एएसआई अमरनाथ सिंह दल बल के साथ पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से पार होने लगी. उसे रोकरने का इशारा भी किया गया, लेकिन कार नहीं रुकी.

देखें पूरी खबर

दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने उस कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से प्रतिबंधित मांस के खाल बरामद किए गए. कार चालक राजा कुरैशी और अफताब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पुल टूटने के बाद खतरे में लोगों की जान, हर रोज मौत से होता है सामना!

पुलिस कर रही जांच
दोनों भाई हैं, राजा कुरैशी ने बताया कि पिछले दो महीने से यह काम कर रहे हैं. गुमला के इस्लामपुर कुरैशी मोहल्ले से गुमला से खाल (चमड़ा) लेकर कांटा टोली रांची पहुंचाने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रांची: हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने पीछा कर प्रतिबंधित जानवर का खाल (चमड़ा) ले जाते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र केसा मोड़ के पास से कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हाइवे पेट्रोलिंग-5 के एएसआई अमरनाथ सिंह दल बल के साथ पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से पार होने लगी. उसे रोकरने का इशारा भी किया गया, लेकिन कार नहीं रुकी.

देखें पूरी खबर

दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने उस कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से प्रतिबंधित मांस के खाल बरामद किए गए. कार चालक राजा कुरैशी और अफताब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पुल टूटने के बाद खतरे में लोगों की जान, हर रोज मौत से होता है सामना!

पुलिस कर रही जांच
दोनों भाई हैं, राजा कुरैशी ने बताया कि पिछले दो महीने से यह काम कर रहे हैं. गुमला के इस्लामपुर कुरैशी मोहल्ले से गुमला से खाल (चमड़ा) लेकर कांटा टोली रांची पहुंचाने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:रांची,
हाईवे पेट्रोलिंग 5 के जवानों ने पिच्छा कर अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवर का खाल(चमडा) ले जाते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र केसा मोड़ के समीप एनएच23में एक मारुति वैन को दो तस्कर सहित जप्त कर लिया।
हाईवे पेट्रोलिंग 5 के एएसआई अमरनाथ सिंह सशस्त्र बल के साथ पेट्रोलिंग पर थे, इस दौरान एक मारुति वैन जेएच 1सी आर 7815 तेजी से जा रही थी,रुकने का इशारा करने पर चालक तेज गति से गाड़ी को भगाने लगा बिछा कर भेन गाड़ी को रोका,गाडी के पिच्छे सिट और डिकी के अंदर में प्रतिबंधित जानवर गाय बैल के 70 पीस खाल (चमडा)लदा था।
मारुति चालक राजा कुरैशी अौर अफताफ कुरेशी को हिरासत में ले लिया,दोनो भाई है,राजा कुरैशी ने बताया कि पिच्छे दोह माह से यह काम कर रहे है, इस्लामपुर कुरैसी मुहल्ला गुमला से जानवर का खाल (चमडा) अपना मारूती गाड़ी में लेकर कांटा टोली राँची पहुँचाने जा रहे थे।
इस संर्दभ में बेड़ो थाना में एएसआई अमरनाथ ने कांड संख्या 114/019 दर्ज कराई गई है,
इस अभियान में हाईवे पेट्रोलिंग 5के एएसआई अमरनाथ अमरनाथ के साथ हवलदार मिथिलेश प्रसाद,जवान भागवत ,सजीत टोप्पो,लालदेव लकडा व चालक चालक अनूप कुमार मिश्रा साथ में थे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.