रांची: हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने पीछा कर प्रतिबंधित जानवर का खाल (चमड़ा) ले जाते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र केसा मोड़ के पास से कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. हाइवे पेट्रोलिंग-5 के एएसआई अमरनाथ सिंह दल बल के साथ पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से पार होने लगी. उसे रोकरने का इशारा भी किया गया, लेकिन कार नहीं रुकी.
दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने उस कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से प्रतिबंधित मांस के खाल बरामद किए गए. कार चालक राजा कुरैशी और अफताब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पुल टूटने के बाद खतरे में लोगों की जान, हर रोज मौत से होता है सामना!
पुलिस कर रही जांच
दोनों भाई हैं, राजा कुरैशी ने बताया कि पिछले दो महीने से यह काम कर रहे हैं. गुमला के इस्लामपुर कुरैशी मोहल्ले से गुमला से खाल (चमड़ा) लेकर कांटा टोली रांची पहुंचाने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.