ETV Bharat / city

रांची में जमीन कारोबारी पर फायरिंग करने वाला दो शूटर गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - रांची न्यूज

रांची में दो शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार शूटरों ने जमीन कारोबारी बलकू बड़ाईक पर हत्या की मंशा से फायरिंग की. लेकिन मिसफायर होने की वजह से बाल बाल बच गए थे.

two shooters arrested in ranchi
रांची में जमीन कारोबारी पर फायरिंग करने वाला दो शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:58 PM IST

रांचीः रांची पुलिस ने बेड़ो सब्जी मंडी के पास जमीन कारोबारी बलकू बड़ाईक पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर के माध्यम से जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश रची गई थी. कॉन्ट्रैक्ट किलर ने फायरिंग की. लेकिन मिसफायर हो गया. इससे जमीन कारोबारी बाल बाल बच गए. इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किलार का नाम छोटन उर्फ सोनू उर्फ महताब आलम और जुनैद खान हैं, जो आजाद बस्ती और मिलत्त कॉलोनी का रहने वाला हैं.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बलकू बड़ाईक की हत्या की सुपारी राम बड़ाईक ने दी थी, जो जमीन कारोबारी है. दोनों शूटरों को सुपारी की रकम के तौर पर 20 हजार रुपये भी दिए थे. इसके बाद दोनों शूटरों ने रेकी के बाद बलकू बड़ाईक की हत्या की योजना बनाई थी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गोली मिसफायर होने की वजह से बलकू बाल-बाल बच गए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के पास से एक देसी सिक्सर, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया स्कूटी बरामद किया गया है.

बलकू की हत्या को लेकर रविवार की रात ही दोनों शूटर सब्जी मंडी पहुंच गए थे और सोमवार की सुबह बलकू को देख कर शूटर करीब पहुंचा और कनपटी में सटाकर फायरिंग की. लेकिन मिसफायर हो गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला कि स्कूटी और हथियार राम बड़ाईक ने मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सुपारी देने वाले को भी गिरफ्तार करेंगे.

रांचीः रांची पुलिस ने बेड़ो सब्जी मंडी के पास जमीन कारोबारी बलकू बड़ाईक पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर के माध्यम से जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश रची गई थी. कॉन्ट्रैक्ट किलर ने फायरिंग की. लेकिन मिसफायर हो गया. इससे जमीन कारोबारी बाल बाल बच गए. इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किलार का नाम छोटन उर्फ सोनू उर्फ महताब आलम और जुनैद खान हैं, जो आजाद बस्ती और मिलत्त कॉलोनी का रहने वाला हैं.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बलकू बड़ाईक की हत्या की सुपारी राम बड़ाईक ने दी थी, जो जमीन कारोबारी है. दोनों शूटरों को सुपारी की रकम के तौर पर 20 हजार रुपये भी दिए थे. इसके बाद दोनों शूटरों ने रेकी के बाद बलकू बड़ाईक की हत्या की योजना बनाई थी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गोली मिसफायर होने की वजह से बलकू बाल-बाल बच गए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के पास से एक देसी सिक्सर, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया स्कूटी बरामद किया गया है.

बलकू की हत्या को लेकर रविवार की रात ही दोनों शूटर सब्जी मंडी पहुंच गए थे और सोमवार की सुबह बलकू को देख कर शूटर करीब पहुंचा और कनपटी में सटाकर फायरिंग की. लेकिन मिसफायर हो गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला कि स्कूटी और हथियार राम बड़ाईक ने मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सुपारी देने वाले को भी गिरफ्तार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.