ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस के दो अफसर को मिला एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड, सिरकटी लाश की सुलझाई थी गुत्थी - रांची में ओरमांझी के तत्कालीन थानेदार सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को अवार्ड

झारखंड पुलिस के दो अफसरों को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड के लिए चुना गया है. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और ओरमांझी के तत्कालीन थानेदार सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को यह पुरस्कार दिया जाएगा. दोनों अफसर राजधानी रांची के सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझाकर हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुए थे.

two-police-officers-of-jharkhand-got-excellence-in-investigation-award
एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:33 PM IST

रांचीः केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के एक्सीलेंस इन एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा कर दी है. झारखंड के रांची के सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और ओरमांझी के तत्कालीन थानेदार सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को यह अवार्ड देने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: मुख्य आरोपी शेख बेलाल गिरफ्तार, दोस्त के घर छिपकर पुलिस पर रख रहा था नजर

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड की घोषणा की है. देशभर से कुल 152 पुलिस पदाधिकारियों को यह अवार्ड दिया गया है. सीबीआई से सर्वाधिक पंद्रह, जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से 11-11 अफसरों को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. झारखंड में टेरर फंडिंग केस की जांच से जुड़े रहे एनआईए के एसपी अमित सिंह और वर्तमान में धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच कर रहे सीबीआई के एएसपी विजय कुमार शुक्ला को भी यूपी के एक दोहरे हत्याकांड की जांच में लेकर यह अवार्ड दिया गया है.

two-police-officers-of-jharkhand-got-excellence-in-investigation-award
सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद

सिर कटी लाश मिलने के बाद हत्यारे तक पहुंचे थे डीएसपी-इंस्पेक्टर
जनवरी महीने में ओरमांझी के साईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे एक युवती की सिरकटी लाश मिली थी. युवती का सिर गायब था, ऐसे में उसकी पहचान और कातिल तक पहुंच पाना पुलिस के लिए चुनौती भरा था. लाश बरामदगी के बाद डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने काफी मेहनत के बाद युवती की पहचान सोफिया के तौर पर की थी.

two-police-officers-of-jharkhand-got-excellence-in-investigation-award
इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो

इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

पुलिस ने शव बरामदगी के बाद सोफिया के माता-पिता से डीएन का मिलान कराया था, इसके बाद पुलिस कांके के बेलाल खान तक पहुंची. पुलिस ने काफी तकनीकी जांच के बाद बेलाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर सोफिया का सिर भी एक खेत से बरामद किया था. हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को तब पुलिस मुख्यालय में भी सम्मानित किया गया था.

जिस अफसर को एक्सीलेंस पदक उसे थाना से हटाया गया
रांची में जिस पुलिस अधिकारी श्याम किशोर महतो को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. उन्हें कुछ महीने पहले ओरमांझी थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था. वर्तमान में श्याम किशोर लाइन हाजिर ही हैं, उन्हें किसी थाना की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः दोनों आरोपियों का कराया गया कोरोना जांच, सीबीआई लगातार कर रही है पूछताछ

टेरर फंडिग केस से उग्रवादियों की रीढ़ तोड़ने वाले अमित सिंह को भी अवार्ड
झारखंड में मगध-आम्रपाली कोल परियोजना, पीएलएफआई और माओवादियों के टेरर फंडिंग के अलग-अलग मामलों की जांच करने वाले एनआईए एसपी अमित सिंह को भी एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. अमित सिंह के नेतृत्व में उग्रवादियों के बड़े टेरर फंडिंग के कई कांड का खुलासा और कार्रवाई एनआईए ने किया, जिसके बाद उग्रवादी संगठनों की कमर टूट गई थी.

रांचीः केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के एक्सीलेंस इन एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा कर दी है. झारखंड के रांची के सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और ओरमांझी के तत्कालीन थानेदार सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को यह अवार्ड देने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: मुख्य आरोपी शेख बेलाल गिरफ्तार, दोस्त के घर छिपकर पुलिस पर रख रहा था नजर

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड की घोषणा की है. देशभर से कुल 152 पुलिस पदाधिकारियों को यह अवार्ड दिया गया है. सीबीआई से सर्वाधिक पंद्रह, जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से 11-11 अफसरों को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. झारखंड में टेरर फंडिंग केस की जांच से जुड़े रहे एनआईए के एसपी अमित सिंह और वर्तमान में धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच कर रहे सीबीआई के एएसपी विजय कुमार शुक्ला को भी यूपी के एक दोहरे हत्याकांड की जांच में लेकर यह अवार्ड दिया गया है.

two-police-officers-of-jharkhand-got-excellence-in-investigation-award
सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद

सिर कटी लाश मिलने के बाद हत्यारे तक पहुंचे थे डीएसपी-इंस्पेक्टर
जनवरी महीने में ओरमांझी के साईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे एक युवती की सिरकटी लाश मिली थी. युवती का सिर गायब था, ऐसे में उसकी पहचान और कातिल तक पहुंच पाना पुलिस के लिए चुनौती भरा था. लाश बरामदगी के बाद डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने काफी मेहनत के बाद युवती की पहचान सोफिया के तौर पर की थी.

two-police-officers-of-jharkhand-got-excellence-in-investigation-award
इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो

इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर

पुलिस ने शव बरामदगी के बाद सोफिया के माता-पिता से डीएन का मिलान कराया था, इसके बाद पुलिस कांके के बेलाल खान तक पहुंची. पुलिस ने काफी तकनीकी जांच के बाद बेलाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर सोफिया का सिर भी एक खेत से बरामद किया था. हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को तब पुलिस मुख्यालय में भी सम्मानित किया गया था.

जिस अफसर को एक्सीलेंस पदक उसे थाना से हटाया गया
रांची में जिस पुलिस अधिकारी श्याम किशोर महतो को एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. उन्हें कुछ महीने पहले ओरमांझी थाना से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया था. वर्तमान में श्याम किशोर लाइन हाजिर ही हैं, उन्हें किसी थाना की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः दोनों आरोपियों का कराया गया कोरोना जांच, सीबीआई लगातार कर रही है पूछताछ

टेरर फंडिग केस से उग्रवादियों की रीढ़ तोड़ने वाले अमित सिंह को भी अवार्ड
झारखंड में मगध-आम्रपाली कोल परियोजना, पीएलएफआई और माओवादियों के टेरर फंडिंग के अलग-अलग मामलों की जांच करने वाले एनआईए एसपी अमित सिंह को भी एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवार्ड मिला है. अमित सिंह के नेतृत्व में उग्रवादियों के बड़े टेरर फंडिंग के कई कांड का खुलासा और कार्रवाई एनआईए ने किया, जिसके बाद उग्रवादी संगठनों की कमर टूट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.