ETV Bharat / city

रांचीः जमीन विवाद सुलझाने को लेकर चल रही बैठक में भिड़े दो गुट, चाकूबाजी में दो भाई घायल - रांची में जमीन विवाद मामले की बैठक में मारपीट

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र सेक्टर 2 शिव मंदिर के पास सैल सिटी जाने वाले रास्ते में दो गुटों के विवाद के बाद चाकूबाजी हुई. होटल कारोबार से जुड़े दो भाई बुरी तरह से घायल हो गए. चाकू मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

Land dispute
जमीन विवाद
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:49 PM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के साइट फोर सेक्टर 2 शिव मंदिर के पास सैल सिटी जाने वाले रास्ते में दो गुटों के विवाद में चाकूबाजी हुई. होटल कारोबार से जुड़े दो भाई बुरी तरह से घायल हो गए. चाकू मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार हमले में एक भाई के पेट, सीने और कमर में चाकू से वार किया गया है. वहीं दूसरे के चेहरे पर चोट लगी है. घटना में दोनों भाई अमित कुमार पांडे और आनंद पांडे गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं. दोनाें को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सेल सिटी निवासी संजीव उर्फ गोलू उपाध्याय और उसके भाई राजीव उर्फ भोलू पर चाकूबाजी का आरोप है. आरोपी गोलू उपाध्याय होटल अवसर के संचालक सुशील उपाध्याय का बेटा है. चाकूबाजी की घटना के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली. जिसकी जानकारी के बाद घायल के परिजन और स्थानीय लोगों ने दोनों को गुरूनानक अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. अमित की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर चाकूबाजी के बाद आरोपी गोलू सहित उसके साथ मौजूद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू के मजदूर की कुवैत में मौत, 8 दिन बाद भी नहीं पहुंचा शव

जमीन को लेकर था विवाद, सुलह के लिए थी बैठक
पुलिस के अनुसार अमित और आनंद का गोलू उसके ग्रुप के लोगों के साथ एक जमीन के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के सुलह के लिए शनिवार की शाम अमित और आनंद गोलू के पास रात के साढ़े नौ बजे सेल सिटी गए थे. बातचीत के क्रम में दोनों के बीच बकझक और धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान गोलू और भोलू ने दोनों भाईयों को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. बताया जा रहा कि आरोपित संजीव उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट के केस में वह जेल भी जा चुका है. गोलू और अमित के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है.

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के साइट फोर सेक्टर 2 शिव मंदिर के पास सैल सिटी जाने वाले रास्ते में दो गुटों के विवाद में चाकूबाजी हुई. होटल कारोबार से जुड़े दो भाई बुरी तरह से घायल हो गए. चाकू मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार हमले में एक भाई के पेट, सीने और कमर में चाकू से वार किया गया है. वहीं दूसरे के चेहरे पर चोट लगी है. घटना में दोनों भाई अमित कुमार पांडे और आनंद पांडे गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं. दोनाें को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सेल सिटी निवासी संजीव उर्फ गोलू उपाध्याय और उसके भाई राजीव उर्फ भोलू पर चाकूबाजी का आरोप है. आरोपी गोलू उपाध्याय होटल अवसर के संचालक सुशील उपाध्याय का बेटा है. चाकूबाजी की घटना के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली. जिसकी जानकारी के बाद घायल के परिजन और स्थानीय लोगों ने दोनों को गुरूनानक अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. अमित की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर चाकूबाजी के बाद आरोपी गोलू सहित उसके साथ मौजूद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू के मजदूर की कुवैत में मौत, 8 दिन बाद भी नहीं पहुंचा शव

जमीन को लेकर था विवाद, सुलह के लिए थी बैठक
पुलिस के अनुसार अमित और आनंद का गोलू उसके ग्रुप के लोगों के साथ एक जमीन के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के सुलह के लिए शनिवार की शाम अमित और आनंद गोलू के पास रात के साढ़े नौ बजे सेल सिटी गए थे. बातचीत के क्रम में दोनों के बीच बकझक और धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान गोलू और भोलू ने दोनों भाईयों को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. बताया जा रहा कि आरोपित संजीव उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट के केस में वह जेल भी जा चुका है. गोलू और अमित के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.