रांची: बुधवार को रांची में दो और कोरोना के पॉजिटिव पाए गए. पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की बढ़कर संख्या 127 हो गयी है. एक हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा रिम्स का स्टाफ बताया जा रहा है. इधर, राहत की खबर यह है कि बुधवार को चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिसमें तीन रांची और एक गिरिडीह का रहनेवाला है. इससे कोरोना संक्रमण से मुक्त होनेवाले की संख्या 38 हो गई है. जानकारी के अनुसार रिम्स के कोविड-19 सेंटर में संक्रमित मरीज़ो का इलाज कर रही एक नर्स कोरोना की चपेट में आ गई है.
बुधवार को दो नए पॉजिटिव केस मिलने से राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है. जिसमें सिर्फ रांची के 93 मरीज हैं. इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, देवघर, गढ़वा,पलामू,जामताड़ा, गोड्डा से भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 127 में से 37 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 87 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 के अस्पतालों में जारी है. अब तक पूरे राज्य में 16545 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जा चुका है. जिसमें 15799 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है, वहीं 127 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. वर्तमान में 7693 लोगों को सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो वहीं 89230 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की नसीहत दी गई है.
ये भी पढ़ें- रांची: पश्चिम बंगाल-आंध्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस खतरनाक वायरस का संक्रमण सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि कोरोना के फ्रंट वारियर कहे जाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को भी हो रहा है, जो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ को कमजोर कर सकता हैं.