ETV Bharat / city

चंद्र उत्सव पर रांची रेल मंडल का तोहफा, गिधनी स्टेशन पर रुकेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

ठाकुर अनुकूल चंद्र उत्सव और बंगाली नव वर्ष के अवसर पर गिधनी स्टेशन पर दो ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा. इस स्टेशन में ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकेगी. रांची रेल मंडल ने इसकी जानकारी दी है.

Two festival special trains will stop at Gidhni station on Chandra Utsav
ट्रेन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:12 PM IST

रांची: ठाकुर अनुकूल चंद्र उत्सव और बंगाली नव वर्ष के अवसर पर 2 ट्रेनों का गिधनी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा. यह ट्रेन गिधनी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में चलाए जा रहे 10 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य करने की उठी मांग, रांची रेल मंडल ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष ठाकुर अनुकूलचंद्र उत्सव में काफी भीड़ बढ़ती है. विभिन्न क्षेत्रों के सैलानी इस उत्सव में शामिल होने पहुंचते हैं. रांची और रांची के आसपास के लोग भी इस उत्सव में शामिल होते हैं. इसके मद्देनजर रेलवे ने गिधनी स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है.

ट्रेन और ट्रेन नं.आगमनप्रस्थानकब से कब तक
हावड़ा-रांची फेस्टिवल स्पेशल (02895)15:28 बजे15:30 बजे12-18 अप्रैल
रांची-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (02896)12:14 बजे 12:16 बजे12-18 अप्रैल

इंजन में फंसकर व्यक्ति की मौत

दूसरी और जानकारी मिली है कि रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस की इंजन में एक व्यक्ति बुरी तरह फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना साहिबगंज रेलवे स्टेशन की है.

रांची: ठाकुर अनुकूल चंद्र उत्सव और बंगाली नव वर्ष के अवसर पर 2 ट्रेनों का गिधनी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा. यह ट्रेन गिधनी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में चलाए जा रहे 10 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य करने की उठी मांग, रांची रेल मंडल ने रेलवे को भेजा प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष ठाकुर अनुकूलचंद्र उत्सव में काफी भीड़ बढ़ती है. विभिन्न क्षेत्रों के सैलानी इस उत्सव में शामिल होने पहुंचते हैं. रांची और रांची के आसपास के लोग भी इस उत्सव में शामिल होते हैं. इसके मद्देनजर रेलवे ने गिधनी स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है.

ट्रेन और ट्रेन नं.आगमनप्रस्थानकब से कब तक
हावड़ा-रांची फेस्टिवल स्पेशल (02895)15:28 बजे15:30 बजे12-18 अप्रैल
रांची-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (02896)12:14 बजे 12:16 बजे12-18 अप्रैल

इंजन में फंसकर व्यक्ति की मौत

दूसरी और जानकारी मिली है कि रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस की इंजन में एक व्यक्ति बुरी तरह फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना साहिबगंज रेलवे स्टेशन की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.