ETV Bharat / city

खेल गांव में दो दिवसीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता, जिले के 500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - रांची समाचार

खेल गांव में दो दिवसीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रांची के सरकारी स्कूल के लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यहां चुने गए खिलाड़ी राज्य प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. अगर वहां ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनका आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए चयन किया जाएगा.

Two day talent search selection competition in khel gaon Ranchi
Two day talent search selection competition in khel gaon Ranchi
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 9:06 AM IST

रांची: खेल कूद युवा कार्य निदेशालय के अन्तर्गत रांची जिला क्रीड़ा कार्यालय और जिला प्रशासन के तत्वावधान में दो दिवसीय रांची जिला प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में खासकर सरकारी स्कूलों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा.


खेल गांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में रांची जिले के विभिन्न खेलों में लगभग 500 खिलाड़ी दो दिवसीय रांची जिला प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें एथलेटिक्स में कुल 230 बालक-बालिका और फुटबॉल में 210 बालक-बालिका, वॉलीबॉल में 25 बालिका और बैडमिंटन में 30 बालक ने भाग लिया. इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल से सर्वश्रेष्ठ 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एथलेटिक प्रशिक्षक मारिया गोरती खलखो के मदद के लिए उठने लगे हाथ, झारखंड सरकार से पेंशन की मांग

इस प्रतियोगिता के बाद चयनीत खिलाड़ी 1 से 4 मार्च तक एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे. इन्हीं बच्चों में से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिन बच्चों में खेल को लेकर प्रतिभा है उन बच्चों का चयन खेल विभाग की ओर से किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.


रांची के जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने कहा कि रांची जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक रांची जिला के सभी तकनीकी प्रशिक्षक ने काफी मेहनत कर प्रतिभा का चयन किया है. इसमें मुख्य रूप से वरीय परीक्षक अजय झा, राजेश कुमार सिंह, शंकर पाल, गंभीर कुमार, राजू साहू, हरीश कुमार, अरविंद कुमार, गोपाल तिर्की, पूरन चंद महली, शाहिद अंसारी, भरत कुमार शाह, संजू कुमार, तपन रावत, फरजाना खातून, अख्तर हुसैन, हसन अंसारी, अनमोल मिंज, काली कुमार, अख्तर हुसैन, संजय टोप्पो, बिरसी उरांव, मुकेश कुमार और अन्य कई लोग शामिल हैं.

रांची: खेल कूद युवा कार्य निदेशालय के अन्तर्गत रांची जिला क्रीड़ा कार्यालय और जिला प्रशासन के तत्वावधान में दो दिवसीय रांची जिला प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में खासकर सरकारी स्कूलों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा.


खेल गांव के एथलेटिक्स स्टेडियम में रांची जिले के विभिन्न खेलों में लगभग 500 खिलाड़ी दो दिवसीय रांची जिला प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें एथलेटिक्स में कुल 230 बालक-बालिका और फुटबॉल में 210 बालक-बालिका, वॉलीबॉल में 25 बालिका और बैडमिंटन में 30 बालक ने भाग लिया. इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल से सर्वश्रेष्ठ 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एथलेटिक प्रशिक्षक मारिया गोरती खलखो के मदद के लिए उठने लगे हाथ, झारखंड सरकार से पेंशन की मांग

इस प्रतियोगिता के बाद चयनीत खिलाड़ी 1 से 4 मार्च तक एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे. इन्हीं बच्चों में से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिन बच्चों में खेल को लेकर प्रतिभा है उन बच्चों का चयन खेल विभाग की ओर से किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.


रांची के जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने कहा कि रांची जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक रांची जिला के सभी तकनीकी प्रशिक्षक ने काफी मेहनत कर प्रतिभा का चयन किया है. इसमें मुख्य रूप से वरीय परीक्षक अजय झा, राजेश कुमार सिंह, शंकर पाल, गंभीर कुमार, राजू साहू, हरीश कुमार, अरविंद कुमार, गोपाल तिर्की, पूरन चंद महली, शाहिद अंसारी, भरत कुमार शाह, संजू कुमार, तपन रावत, फरजाना खातून, अख्तर हुसैन, हसन अंसारी, अनमोल मिंज, काली कुमार, अख्तर हुसैन, संजय टोप्पो, बिरसी उरांव, मुकेश कुमार और अन्य कई लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.