रांची: ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अपराधी शहर में आकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के साथ छिनतई कर भाग रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने 12 किलोमीटर दूर तक खदेड़कर पकड़ लिया.
बाइक से लगे भागने
बता दें कि रांची के पिठोरिया इलाके में रहने वाले शातिर अपराधी इलियास अंसारी और जाफर अंसारी शहर में आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद शहर में हुए कई लूटकांड का खुलासा हुआ है. दरअसल, बुधवार की दोपहर जगन्नाथपुर इलाके में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक पर सवार दो अपराधी फरार होने लगे. महिला के शोर मचाने पर प्रशिक्षु दारोगा सुबोध ने तुरंत दोनों बाइक सवार अपराधियों का पीछा करना शुरू किया, लेकिन दोनों अपराधी तेज गति से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का दावा, फिर से एकजुट हो रहा है एनडीए
इसी बीच सुबोध कुमार ने वायरलेस पर बाइक का नंबर और अपराधियों का हुलिया बताकर पूरी जानकारी फ्लैश कर दिया. वायरलेस पर अपराधियों के भागने की सूचना मिलने पर रांची पुलिस के चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस के दूसरे जवान भी तुरंत अलर्ट हो गए. इसी बीच जग्गनाथपुर थाने से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कटहल मोड़ के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दोनों अपराधी आते दिखाई दिए. जिसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोनों अपराधियों को दबोच लिया.
लूटी हुई सोने की चेन बरामद
हालांकि, इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. दोनों अपराधी बाइक लेकर इधर से उधर भागने की कोशिश करते रहे. लेकिन आखिर पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से महिला से लूटी हुई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सजना संवरना बंद, ब्यूटी पार्लर पर लगा है लॉक
दोनों अपराधियों को पकड़ कर पुलिस अपने साथ जगन्नाथपुर थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों शातिर अपराधी हैं और पिठौरिया से आकर राजधानी रांची के शहरी इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. अब तक इन अपराधियो ने दर्जन भर लूटकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस इनकी निशानदेही पर इनके गैंग के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास में लगी हुई है.