ETV Bharat / city

कमल भूषण हत्याकांड: दो आरोपी डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर गिरफ्तार, दिल्ली भागने की कर रह थे कोशिश

रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की फिराक में थे. गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Two accused arrested in Kamal Bhushan murder case in ranchi
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:26 AM IST

रांची: रातू रोड में जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में पुलिस ने डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता होते हुए दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा हालांकि दोनों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि रांची पुलिस की तरफ से नहीं की गई है.

ये भी पढे़ं:- बेटी का प्रेम विवाह बना बिल्डर कमल भूषण की हत्या की वजह, CCTV में दिखे बेखौफ अपराधी

छोटू और विशाल की तलाश: गौरतलब है कि कमल भूषण हत्याकांड में उनकी बेटी से प्रेम विवाह करने वाला उनका तथाकथित दमाद राहुल कुजूर भी शामिल था. गिरफ्तार राहुल और डब्लू कुजूर से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. अब पुलिस छोटू कुजूर और विशाल की तलाश कर रही है. इनकी तलाश में शुक्रवार (3 जून 2022) को पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि इस मामले में कमल भूषण के दामाद राहुल कुजूर, समधी डब्लू कुजूर, समधन सुशीला और डब्लू कजूर के भाई छोटू कुजूर नामजद आरोपित है.

two-accused-arrested-in-kamal-bhushan-murder-case-in-ranchi
कमल भूषण हत्याकांड सीसीटीवी में कैद

31 मई को हुई थी कमलभूषण की हत्या: बीते 31 मई को अपराधियों ने ताबड़तोड़ कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रातू रोड में जिस वक्त कमल भूषण की गोली मारकर हत्या की गई उस वक्त सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे. लेकिन दोनों अपराधियों के हाथ में हथियार देखने के बाद किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों अपराधी को पकड़े. इस वजह से अपराधी आसानी से हथियार का भय दिखते हुए वहां से भाग निकले थे. इस मामले में छोटू की तलाश में गुमला के जंगली इलाकों में भी छापेमारी चल रही है.

हत्या में आरोपित राहुल की साजिश: सूत्र बताते हैं कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड राहुल कुजूर है और इसकी पूरी जानकारी कमल भूषण की बेटी यामिनी को भी है. पुलिस को भी इसकी सूचना मिली है. चूंकि इस मामले में यामिनी से शादी करने के बाद राहुल ने कमल भूषण को चैलेंज पर लिया था. कुछ महीने पहले नामकुम में हुई कथित फायरिंग की घटना में कमल भूषण को फंसाने की साजिश रची गई थी. उसमें कमल भूषण के नहीं पकड़े जाने की वजह से राहुल विचलित था. इस वजह से उसने हत्या की साजिश रच डाली और कमल भूषण की हत्या करा दी.

रांची: रातू रोड में जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में पुलिस ने डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता होते हुए दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा हालांकि दोनों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि रांची पुलिस की तरफ से नहीं की गई है.

ये भी पढे़ं:- बेटी का प्रेम विवाह बना बिल्डर कमल भूषण की हत्या की वजह, CCTV में दिखे बेखौफ अपराधी

छोटू और विशाल की तलाश: गौरतलब है कि कमल भूषण हत्याकांड में उनकी बेटी से प्रेम विवाह करने वाला उनका तथाकथित दमाद राहुल कुजूर भी शामिल था. गिरफ्तार राहुल और डब्लू कुजूर से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. अब पुलिस छोटू कुजूर और विशाल की तलाश कर रही है. इनकी तलाश में शुक्रवार (3 जून 2022) को पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि इस मामले में कमल भूषण के दामाद राहुल कुजूर, समधी डब्लू कुजूर, समधन सुशीला और डब्लू कजूर के भाई छोटू कुजूर नामजद आरोपित है.

two-accused-arrested-in-kamal-bhushan-murder-case-in-ranchi
कमल भूषण हत्याकांड सीसीटीवी में कैद

31 मई को हुई थी कमलभूषण की हत्या: बीते 31 मई को अपराधियों ने ताबड़तोड़ कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रातू रोड में जिस वक्त कमल भूषण की गोली मारकर हत्या की गई उस वक्त सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे. लेकिन दोनों अपराधियों के हाथ में हथियार देखने के बाद किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों अपराधी को पकड़े. इस वजह से अपराधी आसानी से हथियार का भय दिखते हुए वहां से भाग निकले थे. इस मामले में छोटू की तलाश में गुमला के जंगली इलाकों में भी छापेमारी चल रही है.

हत्या में आरोपित राहुल की साजिश: सूत्र बताते हैं कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड राहुल कुजूर है और इसकी पूरी जानकारी कमल भूषण की बेटी यामिनी को भी है. पुलिस को भी इसकी सूचना मिली है. चूंकि इस मामले में यामिनी से शादी करने के बाद राहुल ने कमल भूषण को चैलेंज पर लिया था. कुछ महीने पहले नामकुम में हुई कथित फायरिंग की घटना में कमल भूषण को फंसाने की साजिश रची गई थी. उसमें कमल भूषण के नहीं पकड़े जाने की वजह से राहुल विचलित था. इस वजह से उसने हत्या की साजिश रच डाली और कमल भूषण की हत्या करा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.